IT Raid on Online Betting Group
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
आनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी और गेमिंग में शामिल मुंबई के एक व्यापारिक समूह पर छापेमारी के बाद आयकर विभाग ने 6 महीने में 600 करोड़ रुपए की ‘नकदी’ का पता लगाया है। यह जानकारी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने शुक्रवार को दी। बोर्ड ने बताया कि 15 फरवरी को मुंबई, दिल्ली, सूरत, जयपुर, पुणे और कोलकाता स्थित 29 परिसरों में छापेमारी की गई। समूह गुप्त तरीके से काम कर रहा था और उसने कानून प्रवर्तन एजेंसियों से अपने संचालन और आय को छुपाया था।
जांच से पता चला है कि ये ग्रुप गुपचुप तरीके से काम रहा था। कई शहरों में काम करने वाले एजेंटों और एरिया मैनेजर के वाइड नेटवर्क वाले ग्रुप ने एक बड़े ग्राहक समूह से कैश जमा किए। ये वे ग्राहक हैं जो निजी आॅपरेटरों से क्लाउड सर्वर पर होस्ट की गई वेबसाइट्स का इस्तेमाल करते हैं।
कर विभाग की नीति बनाने वाली संस्था ने कहा कि शुरूआती जांच में पिछले 6 महीने में 600 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी का खुलासा हुआ है। अब तक 550 करोड़ रुपये से अधिक की सूचीबद्ध प्रतिभूतियां और 30 बैंक खाते अस्थायी रूप से कुर्क किए जा चुके हैं।
Also Read : Share Market में शानदार रिकवरी, सेंसेक्स 1300 अंक उछला
Also Read : Share Market में T+1 Settlement System आज से होगा लागू