ITC And Mother Sparsh Baby Care
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
दैनिक उपयोगी की वस्तुओं समेत विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाने वाली कंपनी आईटीसी लिमिटेड ने मदर स्पर्श बेबी केयर कंपनी में 8.70 फीसदी के शेयर खरीदे हैं। यह जानकारी आईटीसी ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में दी।
बता दें कि मदर स्पर्श बेबी केयर एक आयुर्वेदिक एवं निजी इस्तेमाल के आर्गेनिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी हैं। यह मां और बच्चे की देखभाल के उत्पादों का निर्माण करने वाली एक स्टार्ट-अप कंपनी है। आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी ने 15.44 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
आईटीसी ने 26 नवम्बर को घोषणा की थी कि वह मदर स्पर्श बेबी केयर में 16 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। इसी के तहत फिलहाल आईटीसी ने 8.70 फीसदी के शेयर खरीद लिए हैं। आईटीसी ने कहा कि 8.7 प्रतिशत शेयर खरीद इस अधिग्रहण प्रक्रिया का पहला चरण है। दूसरे चरण में बाकी हिस्सेदारी खरीदी जाएगी।
Read More : Indian Railway ने रद्द की 16 ट्रेनें