Wednesday, November 20, 2024
Wednesday, November 20, 2024
HomeKaam ki BaatITR Filing समेत 31 दिसंबर तक निपटा लें ये 6 जरूरी काम,...

ITR Filing समेत 31 दिसंबर तक निपटा लें ये 6 जरूरी काम, नहीं तो पड़ सकता है महंगा

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

ITR Filing: जैसा की आप जानते है 2021 को खत्म होने में सिर्फ एक हफ्ता है। और यह जान लेना आपके लिए बहुत जरूरी है कि 31 दिसंबर तक आपको कई जरूरी काम भी निपटाने हैं। इन कामों में इनकम टैक्स रिटर्न भरना और PF खाते से नॉमिनी को जोड़ने बहुत जरूरी हैं। आपको यह 6 काम 31 दिसंबर से पहले निपटा लेने चाहिए। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिसियल साइट पर लगातार यह जानकारी दी जा रही है।

Income Tax Department ट्वीट (ITR Filing)

IT विभाग ने ट्वीट में कहा कि “साल का अंत आ गया है, इसलिए AY 2021-22 के लिए ITR फाइल करने की तारीख तय है। अंतिम दिन तक प्रतीक्षा न करें! ITR अभी फाइल करें! AY 2021-22 के लिए ITR दाखिल करने की तारीख 31 दिसंबर, 2021 है।”  ITR Filing

 ITR फाइल करें 

आपको यह जान न बहुत जरूरी है कि, समय रहते ITR फाइल करने से न केवल पेनल्टी से बचाव होता है, बल्कि इसके और भी कई फायदे हैं। यदि आप निर्धारित तारीख के भीतर ITR दाखिल नहीं करते तो आपको जुर्माना चुकाना पड़ सकता है। इसके अलावा नोटिस आने का डर भी रहता है। इसलिए वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 31 दिसंबर तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना सबसे पहला जरूरी काम है। ITR Filing

PF अकाउंट से नॉमिनी को जोड़े

EPFO ने सभी PF अकाउंट होल्डर्स को नॉमिनी जोड़ने के लिए कहा है। नॉमिनी जोड़ने की डेडलाइन 31 दिसंबर 2021 तय की गई है। ऐसा न करने पर आपको कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा सकता है। यदि आप ऐसा करते है तो यह नॉमिनी को ऑनलाइन क्लेम फाइल करने की भी सुविधा देता है। यह काम आप EPFO की साइट पर जाकर ही करा सकते है। ITR Filing

Demat अकाउंट की KYC करवाए

अगर आपका डीमैट अकाउंट है तो आपको 31 दिसंबर तक उसकी KYC करनी होगी अगर KYC नहीं होती है तो डीमैट अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा। और आप स्टॉक मार्केट में ट्रेड नहीं कर पाएंगे।

Audit Report फाइल

वह लोग जिनकी कमाई 10 करोड़ रुपए से ज्यादा है, उन्हें इनकम टैक्स रिटर्न के साथ ही एक ऑडिट रिपोर्ट भी फाइल करनी होती है। आर्किटेक्ट, इंजीनियर, डॉक्टर, फिल्म एक्टर, वकील, टेक्नीशियंस जैसे प्रोफेशनल्स को तो 50 लाख रुपए से ज्यादा इनकम पर ही ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करनी होती है। वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ऑडिट फाइल करने की डेडलाइन भी 31 दिसंबर ही है। ITR Filing

Home Loan अप्लाई

Bank of Baroda ने फेस्टिवल सीजन में होम लोन ब्याज दर 6.50% तक घटा दिया है। नई ब्याज दर का फायदा नए लोन के अलावा दूसरे बैंक से ट्रांसफर होकर आए होम लोन पर भी मिलेगा। ऐसे में अगर आप होम लोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो 31 दिसंबर तक अप्लाई करने पर इस ऑफर का फायदा ले सकते हैं।

Birth certificate जमा कराना है जरूरी

यदि आप सरकारी कर्मचारी है और रिटायर्ड है तो हर साल आपको जीवन प्रमाण पत्र जमा कराना होता है। यह काम भी आपको 31 दिसंबर से पहले करवाना जरूरी है। अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपकी जनवरी 2022 की पेंशन बैंक अकाउंट में क्रेडिट नहीं होगी।

ITR Filing

Also read:- BNPL Card: यदि आप भी करते है ऑनलाइन शॉपिंग तो जान ले BNPL कार्ड के बारे में

Also read:- Oppo Reno 7 5G New Year Edition हुआ लॉन्च, जानिए इसके खास फीचर्स और कीमत

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

 

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR