Saturday, January 18, 2025
Saturday, January 18, 2025
HomeBusinessJet Fuel Prices आल टाइम हाई पर, जानें कितना आया उछाल

Jet Fuel Prices आल टाइम हाई पर, जानें कितना आया उछाल

- Advertisement -

Jet Fuel Prices

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
जहां एक ओर एयरलाइन कंपनियां कोरोना काल में हुए नुक्सान से जूझ रही हैं, वहीं जेट फ्यूल के दाम में भी आग लगी हुई है। बुधवार को विमान इंधन एटीएफ (ATF) का दाम 5.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है।

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों के अनुसार इस बदलाव के बाद राजधानी दिल्ली में जेट फ्यूल की नई कीमत बढ़ोतरी के साथ 90,519.79 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। अब तक ये 4,481.63 रुपये प्रति किलोलीटर थी। मुंबई में जेट फ्यूल की नई कीमत क बात करें तो यहां यह 88,987 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गई हैं। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का असर जहां एक ओर विमान ईंधन पर दिख रहा है और इसकी कीमत अपने आल टाइम हाई पर पहुंच चुकी है।

बता दे कि दो महीने से भी कम समय में विमान रइंधन (ATF – Aviation Turbine Fuel की कीमतों में यह चौथी बढ़ोतरी है। इस बढ़ोतरी के साथ दिल्ली और मुंबई जेट फ्यूल की नई कीमतों ने होश उड़ा दिए हैं। अगस्त, 2008 में ATF की कीमत 71,028.26 रुपये प्रति किलोलीटर थी,जबकि कच्चे तेल के दाम शिखर पर थे।

Also Read : Share Market Open उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 125 अंक और निफ्टी 15 अंक नीचे

Also Read : Sea’s Share Fall After Free Fire Ban: भारत में फ्री फायर बैन के बाद सी कंपनी के शेयर्स में आयी भारी गिरावट

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR