Jet Fuel Prices Increases
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
विमान इंधन यानि कि एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमतों (Jet Fuel Price) में शुक्रवार को फिर से 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इस साल अब तक जेट फ्यूल की कीमतें 7 बार बढ़ चुकी है। देशभर में एटीएफ की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। अत: हवाई सफर करने वाले यात्रियों का सफर और महंगा होने वाला है।
सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में एटीएफ का दाम 2,258.54 रुपये प्रति किलोलीटर या दो फीसदी की वृद्धि के साथ 1,12,924.83 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच एटीएफ के दाम बढ़ाए गए हैं।
बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी लगातार वृद्धि हो रही है।
हालांकि शुक्रवार को देश में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर रहे हैं। एटीएफ की कीमतों में 16 मार्च को अब तक की सर्वाधिक 18.3 फीसदी (17,135.63 रुपये प्रति किलोलीटर) बढ़ोतरी की गई थी। एटीएफ की कीमतों में 2022 की शुरूआत से हर पखवाड़े वृद्धि हुई है। एक जनवरी से अभी तक एटीएफ की कीमतों में 38,902.92 किलोलीटर या लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
Also Read : Share Market में हरियाली, सेंसेक्स 74 चढ़कर 58811 पर पहुंचा
Also Read : No Relief On Petrol Diesel : 10 दिन 6.40 रुपए प्रति लीटर हुआ महंगा पेट्रोल