Tuesday, November 19, 2024
Tuesday, November 19, 2024
HomeBusinessJK Tyre का नेट प्रॉफिट 77 प्रतिशत घटकर हुआ 54 करोड़

JK Tyre का नेट प्रॉफिट 77 प्रतिशत घटकर हुआ 54 करोड़

- Advertisement -

JK Tyre
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज (JK Tyre) के तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए गए हैं। BSE को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त तीसरी तिमाही में शुद्ध प्रॉफिट 76.6 प्रतिशत घटकर 53.92 करोड़ रुपए रहा है। जबकि पिछले वित्त वर्ष की दिसम्बर तिमाही में कंपनी को 230.46 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ था। जेके टायर (JK Tyre) ने कहा कि इससे पहले अक्टूबर-दिसंबर 2021 में कंपनी आय बढ़कर 3,076.03 करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,769.28 करोड़ रुपए थी।

जेके टायर (JK Tyre) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक रघुपति सिंघानिया ने कहा कि हम टायर उद्योग के दृष्टिकोण पर आशावादी हैं और मानते हैं कि सभी बाजार क्षेत्रों में अच्छी मांग वृद्धि होगी, जो कि अपेक्षित आर्थिक गतिविधि और महामारी के प्रभाव को देखते हुए होगी।

उन्होंने कहा कि कुछ मूल्य वृद्धि से इनपुट लागत में निरंतर वृद्धि आंशिक रूप से आॅफसेट हो सकती है। हम प्रभाव को और अधिक बेअसर करने के लिए फिर से बिक्री मूल्य बढ़ाने का इरादा रखते हैं।

CCI के जुर्माने वाले आदेश की कर रहे समीक्षा (JK Tyre)

कंपनी ने एक अलग नियामकीय सूचना में कहा कि भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 के कथित उल्लंघन के तहत कंपनी और कुछ अन्य मूल उपकरण निमार्ताओं के खिलाफ 31 अगस्त, 2018 को एक आदेश प्रकाशित किया है। CCI ने कंपनी पर 309.95 करोड़ रुपए का जुमार्ना लगाया है। कंपनी ने कहा कि वह इस आदेश की समीक्षा कर रही है और आगे के कानूनी विकल्पों पर विचार कर रही है।

Also Read : Share Market में उतार-चढ़ाव जारी, सेंसेक्स में 50 अंकों की गिरावट

Read More : Automobile Sales Report मारुति सुजुकी, हुंदै की सेल्स में गिरावट, टाटा मोटर्स और स्कोडा की बिक्री बढ़ी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR