इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
पीआईबी ने सोशल मीडिया में वीडियो शेयर करते हुए बताया कि कैसे यह ठगबाज लोगों को नौकरी दिलाने के बहाने अपने जाल में फंसा लेते हैं? वीडियो में इस विषय की भी जानकारी दी गई है कि लोग कैसे असली व नकली सरकारी वेबसाइट की पहचान करें व ऐसे लोगों के संदेह होने के पर क्या करें? वीडियो में बताया कि ऐसी बहुत सारी फेक वेबसाइड हैं, जो सरकारी वेबसाइड की तरह ही दिखती हैं। इन वेबसाइट के जरिये यह लोग लोगों से सरकारी नौकरी व वित्तीय सहायता दिलाने के नाम पर ठगी करते हैं। इसमें यह भी बताया गया है कि इन वेबसाइट के जरिये लोगों के से रजिस्ट्रेशन चार्ज, एग्जामिनेशन फीस, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन फीस के नाम पर अच्छी वसूली करते हैं।
वहीं पीआईबी ने वीडियो के जरिये लोगों से अपील की है कि लोग ऐसे ठगी बाजों से सावधान रहें। अगर उनको कोई भी वेबसाइट में संदेह है तो उसको पहले जांच लें। पीआईबी ने कहा कि gov.in एक्सटेंशन से खत्म होने वाली वेबसाइट सरकारी और भरोसे के काबिल होती है
तुरंत करें शिकायत (Job Fraud)
अगर किसी को इस बात का शक है कि यह वेबसाइट फर्जी और लोगों से सरकारी नौकरी के फॉर्म भरने के नाम पर फर्जी वसूली कर रही है तो इसकी शिकायत उससे संबंधित विभाग को जरूर दें। वहीं, पीआईबी ने यह भी कहा कि अगर कोई वेबसाइट स्वच्छ भारत मिशन व अशोक स्तम्भ के चिन्हों का इस्तेमाल कर रही है तो यह जरूरी नहीं कि वह असली सरकारी वेबसाइट है। कोई भी फॉर्म भरने से पहले वेबसाइट की सत्यता को परख लें।
Read More : Ban on Crypto Currency is not Possible क्रिप्टोकरेंसी पर बैन संभव नहीं