इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
भारत में कोरोना महामारी (Coronavirus) के नए मामलों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। मौतों की संख्या में भी कभी वृद्धि तो कभी कमी दर्ज हो रही है। बीते 24 घंटों में पूरे देश से कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें केरल राज्य में हुई हैं। इसके अलावा अलावा कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में एक-एक मरीज की मौत हुई हैं। वहीं, बीते 24 घंटों में कोरोना से 3000 से ज्यादा लोग संक्रमित हुई हैं।
पूरे देश में हुई 22 मौतें
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को मिली जानकारी के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में 22 लोगों की मौत हुई हैं। इसी के साथ देश में इस महामारी से मारने वालों की संख्या पांच लाख 24 हजार 24 पर पहुंच गई है। इसी अवधि में 3,805 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। देश अब सक्रिय मामलों की संख्या 20,303 हो गई है, जबकि सक्रिय मामलों की दर 0.05 प्रतिशत है। वहीं, चौबीस घंटों में 3,168 लोग इस महामारी से स्वस्थ हुए हैं। अब तक देश में कुल 4,25,54,416 स्वस्थ हो चुके हैं और स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.74 प्रतिशत है।
190 करोड़ लोगों को लग चुका कोरोना टीका
मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अब तक 190 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। पिछले 24 घंटों में 4,87,544 कोरोना की जांच की जा चुकी हैं। अब तक देश में कोरोना की 84.03 करोड़ जांच की जा चुकी हैं। अगर दैनिक सक्रिय मामलों की संख्या की बात करें तो यह 0.78 प्रतिशत है और साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 0.79 प्रतिशत है। इसके अलावा राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 190 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं।
ये पढ़ें: सरकार ने घरेलू महिलाओं को दिया झटका, बढ़ गए एलपीजी सिलेंडर दाम, अब इस भाव में मिलेगा सिलिंडर
ये पढ़ें: आरबीआई ने रेपो रेट में किया 4.40 फीसदी का इजाफा, युद्ध ने पैदा की वैश्विक बाजार में नई चुनौतियां