इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
भारत में कोरोना के नए मामलों की संख्या में बढ़ोतरी लगातार जारी है। बीते 24 घंटों में पूरे देश भर से इस महामारी के 3,275 नए मामले सामने आये हैं। इन मामलों के सामने आने के बाद अब देश में कोरोना (corona virus) के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,30,91,393 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में देश में कुल 55 मौतें हुई हैं। देश में सबसे ज्यादा एक दिन में नए मामलें केरल राज्य में पाए गए हैं।
केरल में दर्ज हुए 52 नए मामलें
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबकि, बीते 24 घंटों में कोरोना के 3 हजार से अधिक नए मामले सामने आने के बाद सक्रिय मामले बढ़कर 19,719 हो गए हैं। अब तक देश में कोरोना वायरस से 5,23,975 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। इसके अलावा बीते 24 घंटों में देश में केरल राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना के 52 नए मामले दर्ज हुई हैं।
रिकवरी रेट 98.74 फीसदी
मंत्रालय के मुताबिक, देश की कोरोना वायरस की रिकवरी रेट 98.74 फीसदी, एक्टिव मामले का रेट 0.05 फीसदी, डेली पॉजिटिविटी रेट 0.77 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.78 फीसदी पर बना हुआ है।
वैक्सीनेशन का डेटा
भारत में अब तक कोरोना महामारी से 4,25,47,699 लोग ठीक हो चुके हैं। नेशनल वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) प्रोग्राम के तहत अब तक देश में 189.63 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज दी जा चुकी है।
ये पढ़ें: दामदार शुरुआत के साथ बाजार शुरू, सेंसेक्स 516 अंक की बढ़त के साथ 56185 पर खुला, निफ्टी 157 अंक ऊपर
ये पढ़ें: आरबीआई ने रेपो रेट में किया 4.40 फीसदी का इजाफा, युद्ध ने पैदा की वैश्विक बाजार में नई चुनौतियां