इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
Kia Carens: किआ मोटर्स अगले साल लांच करने जा रही अपनी एमपीवी किआ कैरेन्स की घरेलू बाजार में बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी यह बुकिंग आने वाली नए साल पहले माह 14 जनवरी से शुरु करने जा रही है। ऐसे में अगर आप किआ के गाड़ियों के शौकीन है तो यह साल का पहला में आपके के लिए खास होने वाला है। किआ अपनी नई 7 सीटर एमपीवी किआ कैरेन्स को भारत के बाजार में दो फ्यूल वर्जनों पेट्रोल व डीजल पर उतार रही है। वहीं, कंपनी कार बुकिंग से पहले सोशल मीडिया में टीजर जारी किया है।
वेबसाइट और डीलरशिप से करा सकते हैं बुकिंग Kia Carens
अगर आप किआ मोटर्स की एमपीवी किआ कैरेन्स कार लेने मन बना रहे हैं तो आप इसको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.kia.com पर बुक करा सकते हैं। इतना ही नहीं, आप इसको कंपनी की नजदीकी डीलरशिप में जाकर भी बुक करा सकते हैं। फिलहाल ग्राहकों को एमपीवी किआ कैरेन्स का बुकिंग अमाउंट कितना देना है इसको लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।
Fasten your seatbelt for an exceptional space-age experience that belongs to a different world.
Get ready to meet the all-new Kia Carens, booking starts 14th Jan’22. #KiaCarens #TheNextFromKia #FromADifferentWorld#MovementThatInspires
— Kia India (@KiaInd) December 30, 2021
6 एयरबैग के साथ लगा है HD नेविगेशन डिस्प्ले Kia Carens
किआ कैरेन्स में कंपनी ने ग्राहकों की सुरक्षा का जबरदस्त ख्याल रखा है। इस नए कार में कंपनी ने 6 एयरबैग लगाए हैं। इसके अलावा कंपनी अपनी इस नई कार में और फीचर्स के लैस किया है। इसमें 26.03 cm (10.25”) HD नेविगेशन डिस्प्ले लगा है, जो किआ कनेक्ट ऐप से जुड़े रहेगा। म्यूजिक के लिए कंपनी कार में बोस के आठ प्रीमियम साउंड स्पीकर लगाए हैं। इसमें ABS, ESC, HAC, VSM, DBC, BAS, All-Wheel Disc Brakes, TPMS Highline और Rear Parking Sensors लगाकर कंपनी ने इसके घरेलू बाजार में उतार है।
सात कॉलर व थ्री रो सीटर Kia Carens
किओ मोटर्स ने किआ कैरेन्स को थ्री रो सीटर में बनाया है और इसको सात रंगों में बाजार में उतार रही है। ग्राहक इन सात रंग इम्पीरियल ब्लू, मोस ब्राउन, इन्टेन्स रेड, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, स्पार्क्लिंग सिल्वर, ग्रैविटी ग्रे और ग्लेशियर व्हाटइट पर्ल में ले सकते हैं। कंपनी इसको फरवीर या मार्च के माह में बाजार में उतारी की योजना बना रही है।
Also Read : Share Market Update साल के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 58000 के पार
Also Read : आखिर क्यों गिर रहा RBL Bank का शेयर, जानें मुख्य वजह