Saturday, December 28, 2024
Saturday, December 28, 2024
HomeTop NewsKids Clinic India लाएगी 1200 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दस्तावेज...

Kids Clinic India लाएगी 1200 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दस्तावेज जमा

- Advertisement -

Kids Clinic India

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
क्लाउडनाइन (Cloudnine) ब्रांड आपरेटर, ट्रू नॉर्थ और सिकोइया-समर्थित किड्स क्लिनिक इंडिया (Kids Clinic India) भी जल्द ही अपना IPO लॉन्च करेगी। इसके लिए कंपनी ने बाजार नियामक SEBI के पास प्रारंभिक कागजात दाखिल किए हैं। कंपनी की योजना आईपीओ के जरिए 1200 करोड़ रुपये का फंड जुटाने की है। सेबी के पास जमा किए दस्तावेज के मुताबिक इस इश्यू के तहत 300 करोड़ के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा कंपनी के संस्थापकों और निवेशकों द्वारा 1.32 करोड़ से अधिक के इक्विटी शेयरों की बिक्री भी की जाएगी।

SEBI के पास जमा किए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक इस इश्यू के जरिए वर्तमान शेयरधारक आफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 1,32,93,514 इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे। जानकारी के मुताबिक संस्थापक आर किशोर कुमार और स्क्रिप्स ‘एन’ स्क्रॉल इंडिया 18 लाख से अधिक इक्विटी शेयर बेचेंगे, जबकि निवेशक ट्रू नॉर्थ फंड वी एलएलपी, इंडियम वी (मॉरीशस) होल्डिंग्स, और एससीआई ग्रोथ इन्वेस्टमेंट्स II बिक्री के लिए प्रस्ताव के माध्यम से 1.14 करोड़ इक्विटी शेयरों को बेचेंगे। इस इश्यू के लिए जेएम फाइनेंशियल, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और एक्सिस कैपिटल बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

कर्ज भुगतान और सेंटर्स खोलने में होगा फंड का इस्तेमाल

नए शेयरों को जारी कर जुटाए गए 95 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकता करने, 117.90 करोड़ रुपये से अगले कुछ वर्षों में अलग-अलग स्थानों पर सात नए मदर एंड बेबी सेंटर्स खोलने, 12.71 करोड़ रुपये से सब्सिडियरी एक्विटी लैब्स में 49 फीसदी हिस्सदारी खरीदने में किया जाएगा। इसके अलावा आम कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए भी जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल होगा।

देशभर में कंपनी के हैं 23 सेंटर्स

क्लाउडनाइन जो सुपर-स्पेशियलिटी मदर और बेबी-केयर स्पेस में काम करती है। क्लाउडनाइन फर्टेलिटी ट्रीटमेंट्स से लेकर मैटर्निटी, नियोनैटोलॉजी और पीडियाट्रिक्स से जुड़ी सेवाएं देती हैं। कंपनी के नेटवर्क में देश के छह राज्यों व एक केंद्र शासित प्रदेश में 23 सेंटर्स हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के पास 1480 मेडिकल प्रोफेशनल्स की टीम है जिसमें 196 जूनियर डॉक्टर्स और 1284 नर्स हैं। इसके अलावा मेडिकल रिकॉर्ड्स के मुताबिक इसके 7.6 लाख से अधिक ग्राहक हैं। वित्त वर्ष 2021 में इसने 16801 डिलीवरी और 5994 फर्टिलिटी सर्विसेज असिस्ट की।

Also Read : IPL Mega Auction 2022 10 टीमें और 600 खिलाड़ियों की होगी नीलामी

Also Read : Monetary Policy Update आरबीआई ने ब्याज दरों में नहीं किया बदलाव, रेपो रेट 4% पर बरकरार

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR