इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
Railway Station With Csc: भारतीय रेलवे अब स्टेशनों को एडवांस बनाने में जुट गया है। स्टेशनों में केवल यात्रा ही नहीं यात्री अन्य सुविधाओं का भी लाभ ले सकेंगे। इसके मद्देनजर रेल मंत्रालय की कंपनी रेलटेल (Railtel) ने पूरे भारत में रेलवे स्टेशनों पर कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) कियोस्क (स्टॉल) संचालित करने की एक योजना प्रारंभ की है। इस योजना के तहत रेलवे यात्री स्टेशनों पर ही आधार कार्ड और वोटर कार्ड सहित कई अन्य प्रकार की सुविधा का लाभ ले सकेंगे। हालांकि कुछ रेलवे स्टेशनों पर इस योजना की शुरुआत भी हो चुकी है।
वाराणसी और प्रयागराज स्टेशनों में शुरू हो चुकी कियोस्क Railway Station With Csc
यह योजना ‘सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड’ (सीएससी-एसपीवी), इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के साथ साझेदारी में संचालित की गई है। इन कियोस्कों का संचालन ग्राम स्तरीय उद्यमियों (VLE) द्वारा किया जाएगा। इन कियोस्क का नाम ‘रेलवायर साथी कियोस्क’ रखा गया है। वहीं, उत्तर प्रदेश के वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन और प्रयागराज सिटी रेलवे स्टेशन पर रेलवॉयर साथी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) कियोस्क को पायलट आधार पर शुरु कर दिया गया है। इन दोनों स्टेशनों पर यात्री आधार कार्ड, वोटर कार्ड सहित ट्रेन, हवाई, बस आदि के टिकट की बुकिंग, मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल भुगतान, पैन कार्ड, आयकर, बैंकिंग व बीमा की सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।
चरणबद्ध तरीके से खुले जाएंगे 200 कियोस्क Railway Station With Csc
फिलहाल वाराणसी और प्रयागराज में कियोस्क को संचालित किए जाने के बाद अब भारतीय रेलवे ने करीब 200 रेलवे स्टेशनों पर और खुलने की योजना पर काम किया जा रहा है। कियोस्क को 44 दक्षिण मध्य रेलवे, 20 पूर्वोत्तर सीमा रेलवे, 13 पूर्व मध्य रेलवे , 15 पश्चिम रेलवे, 25 उत्तर रेलवे और 12 पश्चिम मध्य रेलवे में संचालित करने की योजना पर काम किया जा रहा है। इसके अलावा 13 पूर्वी तट रेलवे में हैं और 56 पूर्वोत्तर रेलवे में भी कियोस्क को खोला जाएगा।
ग्रामीण लोगों का होगा ज्यादा फायदा Railway Station With Csc
कियोस्क सुचार रूप से संचालित करने के लिए रेलटेल ने देश में 6090 स्टेशनों पर सार्वजनिक वाई-फाई उपलब्ध कराया है। रेलटेल के सीएमडी पुनीत चावला ने कहा कि रेलवॉयर साथी कियोस्क से खासकर ग्रामीण इलाकों में लोगों को काफी फायदा होगा।
Read More : Share Market में भारी गिरावट, सेंसेक्स 811 अंक लुढ़का
Read More : Income Tax Department Refunds 150 Lakh Crore आयकर विभाग की ओर से 1.50 लाख करोड़ का कर रिफंड जारी