Friday, December 20, 2024
Friday, December 20, 2024
HomeKaam ki BaatKotak Midcap 50 ETF लॉन्च, जानिए निवेश से संबंधित खास बातें

Kotak Midcap 50 ETF लॉन्च, जानिए निवेश से संबंधित खास बातें

- Advertisement -

Kotak Midcap 50 ETF

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने कोटक मिडकैप 50 ईटीएफ (Kotak Midcap 50 ETF ) लॉन्च किया है। निवेशकों के लिए इसका सब्सक्रिप्शन आज से खुल गया है। यह सब्सक्रिप्शन 20 जनवरी 2022 को बंद होगा। इसमें निवेश के लिए कम से कम 5,000 रुपए लगाने होंगे।

नए फंड आफरिंग को निफ्टी मिडकैप 50 इंडेक्स (टीआरआई) के खिलाफ बेंचमार्क किया गया है। यह बाजार में मिड-कैप शेयरों के मूवमेंट को ट्रैक करेगा। कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के ग्रुप प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्ट नीलेश शाह ने कहा कि कोटक की मिडकैप 50 ईटीएफ योजना उन निवेशकों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो पैसिव फंड के माध्यम से एक्विट फंड निवेश को डाइवर्सिफाई करना चाहते हैं।

Kotak Midcap 50 ETF की खास बातें

  • यह एक ओपन-एंडेड स्कीम है जो निफ्टी मिडकैप 50 इंडेक्स को ट्रैक करेगी।
  • कोटक मिडकैप 50 ईटीफ का सब्सक्रिप्शन 6 जनवरी से 20 जनवरी, 2022 तक खुलेगा।
  • यह निफ्टी मिडकैप 50 इंडेक्स को दोहराएगा, जिसमें निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स के मार्केट कैपिटलाइजेशन के आधार पर टॉप 50 कंपनियां शामिल है।

44.9 फीसदी दिया सालाना सीएजीआर रिटर्न

एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2004 से 18 में से 11 वर्षों में, निफ्टी मिडकैप 50 इंडेक्स ने निफ्टी 50 और निफ्टी 500 दोनों से बेहतर प्रदर्शन किया है। एएमसी ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि निफ्टी 50 के 25.6 फीसदी और निफ्टी 500 के 31.6 फीसदी की तुलना में निफ्टी मिडकैप 50 ने 44.9 फीसदी सालाना सीएजीआर रिटर्न दिया है।

Read More : Share Market में भारी गिरावट, सेंसेक्स 811 अंक लुढ़का

Read More : CES 2022 : 180 डिग्री घूमने वाला प्रोजेक्टर एवं बटने दबाते ही बदलेगा कार का रंग, जानिए पहले दिन और क्या क्या नई टेक्नोलॉजी आई सामने

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR