Wednesday, November 27, 2024
Wednesday, November 27, 2024
HomeBusinessNet Profit पिछले तिमाही में एचडीएफसी बैंक के स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट के...

Net Profit पिछले तिमाही में एचडीएफसी बैंक के स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट के साथ नेट एनपीए में हुआ इजाफा, स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट में 18.1 प्रतिशत की वृद्धि

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। 

Net Profit: देश की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी बैकों में से एक एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को अपना चालू वित्त वर्ष 2021-2022 का पिछला तिमाही अक्टूबर- दिसंबर 2021 के आंकड़ों को जारी किया है। जारी आंकड़ों के मुताबिक एचडीएफसी बैक को पिछले तिमाही में बैंक का स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट 18.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसके साथ अब बैंक का स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट 10,342 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में मुनाफे का यह आंकड़ा 8,758.29 रुपये था।

नेट एनपीए 1.26 प्रतिशत बढ़ा Net Profit

इसके अलावा बैंक का नेट एनपीए (सकल गैर-निष्पादित आस्तियां) या बैड लोन्स दिसंबर तिमाही में बढ़ गया। इसमें 1.26 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हालांकि एक साल पहले समान अवधि बैंक का नेट एनपीए 0.81 प्रतिशत थीं। इससे पहले सितंबर-2021 की तिमाही में  1.35 प्रतिशत की तुलना में बैंक का सकल एनपीए नीचे आया है।

इसको भी पढ़ें: National Start Up Day पीएम मोदी की घोषणा 16 जनवरी ने नेशलन स्टार्ट अप डे, स्टार्ट-अप्स से पीएम का आग्रह रुख करें देश के गांवों की ओर

पिछले तिमाही में बैंक अर्जित  की 40651.60 करोड़ रुपये Net Profit

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने जानकारी दी कि स्टैंडएलोन बेसिस पर बैंक ने पिछली तिमाही में 40651.60 करोड़ रुपये की कुल आय हासिल की जबकि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2020 में बैंक को कुल 37,522.92 करोड़ रुपये की आय हासिल हुई थी।

बैंक के शुद्ध एनपीए में भी इजाफा Net Profit

वहीं, बैंक का शुद्ध एनपीए भी इजाफा हुआ है।  बैंक का यह शुद्ध एनपीए इजाफा सालाना आधार पर 0.09 प्रतिशत से बढ़कर 0.37 प्रतिशत पर पहुंच गया,जोकि सितंबर, 2021 तिमाही में यह 0.40 प्रतिशत पर था।

Read More : HCL Technologies का नेट प्रॉफिट 13.6 प्रतिशत गिरा

Read More : TCS Buyback Offer टीसीएस की पुनर्खरीद पेशकश में टाटा संस, टाटा इन्वेस्टमेंट कार्पोरेशन होंगे शामिल

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR