Tuesday, November 26, 2024
Tuesday, November 26, 2024
HomeBusinessGold Silver Rate Today बीते कारोबारी सप्ताह में सोना सस्ता तो चांदी...

Gold Silver Rate Today बीते कारोबारी सप्ताह में सोना सस्ता तो चांदी हुई महंगी, 563 रुपए हुई चांदी मंहगी

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। 

Gold Silver Rate Today: भारतीय सर्राफा बाजार में समाप्त हुए कारोबारी सप्ताह में सोना चांदी के भाव में तेजी और नरमी देखने को मिली। सोमवार से लेकर शुक्रवार तक कारोबारी सप्ताह में 24 कैरेट सोने के भाव में यहां 88 रुपए की मामूली गिरावट हुई तो वहीं, 999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी में पूरे कारोबारी सप्ताह में 563 रुपए की बढ़ोतरी दिखाई दी। मौजूदा समय भारतीय सर्राफा बाजार में 999 शुद्धता वाला 10 ग्राम सोने का भाव 48 हजार रुपए के पार पर बना हुआ है।

आपको बता दें कि भारतीय सर्राफा बाजार में कारोबारी सप्ताह का दिन सोमवार से शुक्रवार तक होता है। इन कारोबारी दिनों में सोना चांदी के भाव में उतार चढ़ावा होता है और इनकी कीमतों के भाव जारी किये जाते हैं। शनिवार और रविवार को सोना चांदी के भाव नहीं जारी किये जाते हैं।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, भारतीय सर्राफा बाजार में जब सोमवार को कारोबार की शुरुआत हुई थी, तब 999 शुद्धता का सोने का भाव 10 ग्राम 48,171 रुपए पर दिखाई दिया लेकिन कारोबार के आखिरी दिन तक इसके भाव में दिरावट दर्ज करते हुए 48, 083 रुपये पर आ पहुंचा,जबकि चांदी के भाव ने इस कारोबारी सप्ताह में तेजी पकड़ी। सोमवार को चांदी का भाव 61,416 पर था जो शुक्रवार तक बढ़कर 61,979 रुपये प्रति किलो तक जा पहुंचा। पिछले एक सप्ताह में 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना 88 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है। वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव 563 रुपये प्रति किलो महंगा हो गया।

सोमवार से शुक्रवार के कारोबारी सप्ताह में इन बदले सोना चांदी के रेट्स Gold Silver Rate Today

शुद्धता 27 दिसम्बर का रेट 31 दिसंबर का रेट इतना हुआ भाव में परिवर्तन
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 48171 48083 88
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 47978 47890 88
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 44125 44044 81
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 36128 36062 66
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 28180 28129 51
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 61416 61979 563

कारोबार के आखिरी दिन इस भाव में बिका सोना चांदी Gold Silver Rate Today

कारोबार सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को शाम को भारतीय सर्राफा बाजार में 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 48,083 रुपये पर था तो वहीं, 999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी का भाव 61, 979 रुपए पर बना रहा।

इस तर ह चेक करते हैं सोने की शुद्धता Gold Silver Rate Today

अगर आपको सर्राफा बाजार में सोना की शुद्धता चेक करने है तो इसका केवल एक ही तरीका होता है और वह है हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान। इन निशानों के जारिए ही आप सोना की शुद्धता को पहचान सकते हैं, जो आपको ज्वैलर्स सोना दे रहा है वह असली है या नहीं। इसमें 1 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का स्‍केल होता है। अगर 22 कैरेट सोने पर 916, 21 कैरेट के सोने पर 875, 18 कैरेट के सोने पर 750, 14 कैरेट सोने पर 585 और 24 कैरेट सोने पर 999 लिखा होता है।

Also Read : Foreign Exchange Reserves समाप्त सप्ताह में कम हुआ देश का विदेश मुद्रा भंडार, घटा 58.7 करोड़ डॉलर

GST Revenue दिसंबर 2021 में रहा 1.29 लाख करोड़ रुपए

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR