Wednesday, November 27, 2024
Wednesday, November 27, 2024
HomeBusinessMarket Cap सेंसेक्स के बीते कारोबारी सप्ताह में शीर्ष 8 कंपनियों के...

Market Cap सेंसेक्स के बीते कारोबारी सप्ताह में शीर्ष 8 कंपनियों के मार्केट कैप में हुई भारी वृद्धि, दो का घटा

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। 

Market Cap: भारतीय शेयर बाजार में पिछले हफ्ते हुए कारोबार में उतार चढ़ाव के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स में लिस्टड कंपनियों ने अच्छा कारोबार किया है। मिली जानकारी के अनुसार पिछले हफ्ते सेंसेक्स की मुख्य 10 कंपनियों में से 8 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण यानी मार्केट कैप में जोरदार वृद्धि हुई है। इन 8 कंपनियों का 2,50,005.88 पर मार्केट कैप पहुंच गया है।

सेंसेक्स की 8 कंपनियों के पूंजीकरण में हुई पिछले सप्ताह वृद्धि में सबसे ज्यादा लाभ रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की रही है। वहीं, सेंसेक्स की बाची शेष दो कंपनियां इन्फोसिस और विप्रो के बाजार पूंजीकरण में गिरावट दिखाई दी। बीते सप्ताह यानी सोमवार से लेकर शुक्रवार तक बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,490.83 अंक या 2.55 प्रतिशत के लाभ में कारोबार किया।

इन 8 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में हुई वृद्धि Market Cap

रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46,380.16 करोड़ रुपये बढ़कर 16,47,762.23 करोड़ रुपये पर चला गया।

टीसीएस का 43,648.81 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 14,25,928.82 करोड़ रुपये रहा।

बजाज फाइनेंस की 41,273.78 करोड़ रुपये बढ़कर 4,62,395.52 करोड़ रुपये पर रहा।

एचडीएफसी बैंक की 39,129.34 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 8,59,293.61 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

आईसीआईसीआई बैंक का 36,887.38 करोड़ रुपये के लाभ के साथ 5,50,860.60 करोड़ रुपये पर चला गया है।

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का 27,532.42 करोड़ रुपये बढ़कर 4,38,466.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

हिंदुस्तान यूनिलीवर का 13,333.93 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,67,778.73 करोड़ रुपये पर चल गया है।

एचडीएफसी का मूल्यांकन 1,820.06 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,70,300.72 करोड़ रुपये रहा।

इन दो कंपनियों का घटा मार्केट कैप Market Cap

इन्फोसिस की 32,172.98 करोड़ रुपये के नुकसान से 7,62,541.62 करोड़ रुपये रह गई।

वहीं, विप्रो को 2,192.52 करोड़ रुपये घटकर 3,89,828.86 करोड़ रुपये पर आ गई।

Also Read : Renault Car Discounts रेनॉल्ट अपनी कारों में दे रही इस महीनें तक भारी छूट, कार खरीदने के साथ साथ बचाए हजारों व लाखों रुपए

Also Read : Assembly election 2022 : 10 फरवरी को यूपी से शुरूआत, 10 मार्च को सभी राज्यों के नतीजे

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR