Latest Petrol Prices 

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Latest Petrol Prices: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में उछाल आने के बावजूद भी देश में आज 8 फरवरी को पेट्रोल और डीजल के भाव स्थिर बने हुए हैं। तेल विपणन कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।

भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन आयल कॉपोर्रेशन (IOCL) के अनुसार भारत की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल की कीमत 100 रुपए से नीचे 86.67 रुपए पर थी। पिछले तीन महीनों में ईंधन की दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर वैल्यू एडेड टैक्स 30 फीसदी से घटाकर 19.40 फीसदी कर दिया है।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 109.98 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.14 प्रति लीटर पर आज बिका रहा है। कोलकाता और चेन्नई में वाहन इंधन के दामों में भी स्थिरता पकड़े हुए हैं।

कोलकाता में 104.67 पेट्रोल और 89.79 रुपए प्रतिलीटर के दाम डीजल मिल रहा है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपए प्रतिलीटर व डीजल 91.43 रुपए प्रति लीटर पर टिका हुआ है। हालांकि पिछले कई महीनों से देश कई राज्यों में अभी भी पेट्रोल के दाम 100 रुपये से ऊपर चल रहे हैं। वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 93 डॉलर प्रति बैरल के पार हो गई हैं।

CITY  पेट्रोल (PER LITRE) डीजल (PER LITRE)
नई दिल्ली Rs 95.41 Rs 86.67
मुंबई Rs 109.98 Rs 94.14
चेन्नई Rs 101.40 Rs 91.43
कोलकाता Rs 104.67 Rs 89.79
हैदराबाद Rs 108.20 Rs 94.62
बैंगलोर Rs 100.58 Rs 85.01

आपको बता दे कि भारत में, पेट्रोल और डीजल की कीमतें विभिन्न कारकों पर निर्भर करती हैं जैसे कि ईंधन की मांग, अमरीकी डालर के मुकाबले INR का मूल्यांकन, रिफाइनरियों का खपत अनुपात और बहुत कुछ।

Latest Petrol Prices

Also Read: Cogent E-Services Ltd लाएगी आईपीओ, SEBI के पास जमा किए दस्तावेज

Read More : Automobile Sales Report मारुति सुजुकी, हुंदै की सेल्स में गिरावट, टाटा मोटर्स और स्कोडा की बिक्री बढ़ी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube