Wednesday, October 30, 2024
Wednesday, October 30, 2024
HomeCommoditiesसर्राफा बाजार में गिरे सोना चांदी के भाव, खरीदने से पहले चेक...

सर्राफा बाजार में गिरे सोना चांदी के भाव, खरीदने से पहले चेक करें यहां रेट

- Advertisement -

Today Latest Price Of Gold And Silver

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय सर्राफा बाजार में सोना चांदी के भाव जारी कर दिये गए हैं। आज बाजार में सोना चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली है और यह गिरावट पिछले तीन दिनों से जारी है। गिरावट के बाद आज 24 कैरेट सोने का भाव 50 हजार के पार चल रहा है। वहीं, 999 प्योरिटी चांदी का भाव 60 हजार के पार कारोबार कर रही है।

एमसीएक्स पर सोना चांदी के भाव

एमसीएक्स पर शुक्रवार को सोने की कीमत में 0.25 फीसदी की कमी आई और यह टूटकर 50,880 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। वहीं,  चांदी की कीमत में 0.54 फीसदी की गिरावट आई है और यह टूटकर 60,082 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।

IBJA पर आज के भाव 

उधर, इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) के मुताबिक.  शुक्रवार को सर्राफा बाजार में 999 प्योरिटी वाले सोने की कीमत 50984 रुपये प्रति दाम रही।  जबकि 999 प्योरिटी वाले एक किलो चांदी 61203 रुपये पर बनी हुई है। आपको बता दें कि यह सभी दाम टैक्स के पहले के हैं। इसमें आभूषण पर लगने वाला मेकिंग चार्ज, जीएसटी और राज्य सरकार का वैट नहीं जोड़ा है।

अन्य सोने के कैरेट के आज के भाव

सर्राफा प्योरिटी आज के भाव  कल के भाव
सोना 999 50984 51029
995 50780 50825
916 46701 46743
750 38238 38272
585 29826 29852
चांदी 999 61203 61806
सोर्स : इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन

सोने की शुद्धता मापने का पैमाना

ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है और वह है हॉलमार्क का निशान। इसमें ज्वेलरी की शुद्धता पहचानी जाती है।  इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है। 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा। 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होता है । 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा और 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होता है।

मिस्ड कॉल से पता करें रेट्स

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते है। कुछ समय बाद आपके फोन में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे।

इसको भी पढ़ें:

डॉलर की मजूबती से शुरुआती कारोबार में रुपया 8 पैसे लुढ़का, रही रिकॉर्ड गिरावट

ये पढ़ें: पीएम मोदी ने किया बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो-2022 का उद्धाटन, कहा: भारत बायोटेक के टॉप-10 देशों की लीग में पहुंचने से नहीं ज्यादा दूर

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR