Monday, September 16, 2024
Monday, September 16, 2024
HomeCommoditiesइन वजहों से नहीं कम हो रहा देश में पेट्रोल डीजल के...

इन वजहों से नहीं कम हो रहा देश में पेट्रोल डीजल के भाव, जानिए आज के रेट और वजह?

- Advertisement -

Latest Price Petrol Diesel

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। देश की सावर्जनिक तेल विपणन कंपनियों ने 25 सितंबर, 2022 को पेट्रोल डीजल की लेटेस्ट अपडेट कीमते जारी कर दी  हैं। इन कंपनियों ने रविवार को भी इसके भाव में कोई बदलाव नहीं किया है। लोगों को आशा है कि तेल कंपनियों जल्दी ही पेट्रोल डीजल के दामों में और गिरावट करेंगे, लेकिन आज भी इसके दाम स्थिर रखे। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में लगातार नरमी बनी हुई है। कच्चा तेल लंबे समय से 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे कारोबार कर रहा है। ऐसे लोग तेल और सस्ता होने की आश लगाए बैठे हैं। बता दें कि देश में करीब तीन महीने हो गए हैं लेकिन  पेट्रोल डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है,जिसके लोगों को बढ़ती महंगाई से राहत मिल रही है।  

देश चार प्रमुख महानगरों का रेट

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के मुताबिक, आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 लीटर प्रतिलीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रतिलीटर है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.35 रुपये प्रतिलीटर और डीजल 94.28 रुपये प्रतिलीटर पर है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर टिका हुआ है, जबकि चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये और डीजल की कीमत 94.24 रुपये लीटर है। ऱाजस्थान के श्रीगंगानगर  में पेट्रोल 113.65 रुपये लीटर मिल रहा है। वहीं, पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 और डीजल 79.74 रुपये में है।

रेट कम नहीं होने की यह है असली वजह

वहीं, वैश्विक बाजार में कच्चा तेल सस्ता होने के बाद भी तेल कंपनियों द्वारा इसके भाव में गिरावट नहीं किये जाने पर कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने एक बयान जारी किया था।  उस बयान में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने कहा था कि ब्रेंट क्रूड के भाव में कमी होने के बाद भी तेल कंपनियां पेट्रोल डीजल के भाव इसलिए कम नहीं कर रही हैं,क्योंकि वह अपने पिछले नुकसान की भरपाई कर रही हैं। दरअसल, अप्रैल में रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध के दौरान कच्चा तेल रिकॉर्ड ऊंचाई पर था, जिसकी वजह से राष्ट्रीय तेल कंपनियों को काफी नुकसान हुआ था।

अन्य शहरों में पेट्रोल डीजल का भाव

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
नई दिल्ली96.7289.62
मुंबई106.3194.27
कोलकाता106.0392.76
चेन्नई102.6394.24
नोएडा96.7989.96
लखनऊ96.5789.76
जयपुर108.4893.72
पटना107.2494.04
भोपाल108.6593.90
चंडीगढ़96.2084.26
रांची99.8494.65
भोपाल108.6593.90
गांधीनगर96.6392.38
बेंगलुरु101.9487.89
गुरुग्राम97.1890.05

फोन से पता करें रेट

आप घर बैठे फोन से एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। अगर आप इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों है तो आपको अपने फोन से RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा और कुछ समय के बाद इसके ताजा भाव आपको मिल जाएंगे। इसके अलावा अगर आप HPCL के ग्राहक हैं तो आपको अपने फोन से HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर तो वहीं, BPCL के ग्राहकों को RSP लिखर 9223112222 नंबर भेजना होगा। उसके कुछ समय बाद फोन पर आपके शहर के लेटेस्ट रेट आ जाएंगे।

हर दिन अपडेट होती कीमतें

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं।

इसको भी पढ़ें;

इसे पढ़ें: राकेश झुनझुनवाला के निधन पर पीएम मोदी समेत देश की प्रमुख हस्तियों ने किया याद, आज शाम पांच बजे मालाबार हिल होगा अंतिम संस्कार
Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR