Tuesday, November 19, 2024
Tuesday, November 19, 2024
HomeTop NewsLatest Youtube Policy Guidelines यूट्यूबर्स हो जाएं सावधान!

Latest Youtube Policy Guidelines यूट्यूबर्स हो जाएं सावधान!

- Advertisement -

Latest Youtube Policy Guidelines: In this post you will read the latest Googles Privacy Policy for you tube. We have written in simple laguage to celerify Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code Rules 2021. You will also know what is the YouTube Community Guidelines & Policies for 2021.

अगर करेंट अफेयर्स और न्यूज के वीडियो अपलोड कर रहे हैं तो पहले करें ये काम (Latest Youtube Policy Guidelines)

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
ये समाचार उन यूट्यूबर्स के लिए है जो करेंट अफेयर्स और समाचारों से जुड़े वीडियो को अपने चेनल पर अपलोड करते हैं। पहले बता दें कि यूट्यूब पर करेंट अफेयर्स और न्यूज के वीडियोज अपलोड करने वालों के लिए कंपनी नए नियम और शर्तें लेकर आई है।

इसके तहत यूट्यूब पर चेनल चलाने वालों को पांच जनवरी से पहले-पहले अकाउंट की जानकारी केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय को देनी अनिवार्य होगी।

कसेगी डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नकेल

डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नकेल कसने के लिए केंद्र सरकार 9 महीने पहले इंडियन इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी नियम 2021 लेकर आई थी। इसके तहत डिजिटल मीडिया के विभिन्न माध्यमों को कैटेगराइज किया गया है।

इस नियम का मुख्य उद्देश्य डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म पर नकेल कसना है, जिससे कि वे मनमर्जी का कंटेंट न चला सकें।

इन नियमों में कई प्लेटफॉर्म्स शामिल

25 फरवरी 2021 को जारी की गई इस गाइडलाइन में सरकार ने शुरू में केवल चार तरह के प्लेटफॉर्म्स को शामिल किया है। इनमें से पहला इंटरमीडिएरीज, दूसरा सोशल मीडिया इंटरमीडिएरीज और तीसरा प्लेटफार्म सिग्निफिकेंट सोशल मीडिया इंटरमीडिएरीज है। इसके अलावा चौथा- ओटीटी प्लेटफॉर्म्स। इनमें से यूट्यूब इंटरमीडिएरीज के अंतर्गत आता है।

आईये जानते हैं कि इंटरमीडिएरीज होता क्या है

इंटरमीडिएरीज का अर्थ ऐसे सर्विस प्रोवाइडर से हैं, जो यूजर्स के कंटेंट को ट्रांसमिट और पब्लिश तो करता है, लेकिन न्यूज मीडिया की तरह उस कंटेंट पर उसका कोई एडिटोरियल के रूप में कोई नियंत्रण नहीं होता।

ये इंटरमीडिएरीज आपके इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स हो सकते हैं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हो सकते हैं या ऐसी वेब सर्विसेज हो सकती हैं जो आपको कंटेंट अपलोड करने, पोस्ट करने या पब्लिश करने की इजाजत देती हैं।

Omicron Variant कितना घातक है ओमाइक्रोन वैरियंट

Read More : Ban on Crypto Currency is not Possible क्रिप्टोकरेंसी पर बैन संभव नहीं

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR