इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों की सुविधा में और विस्तार करते हुए पीएनबी वन ऐप (PNB One App) लांच किया है। इस ऐप को लॉन्च करने का मकसद बैंका का यह है, घर बैठे ग्राहकों को बैंकिग की सारी सुविधा उपलब्ध करना है,ताकि शाखा में न आकर अपने समय का बचत कर सकें। पीएनबी बैंक ने इस ऐप को ग्राहकों से डाउनलोड करने की अपील की है।
प्रयोग करने के लिए ग्राहकों से की अपील
पीएनबी ने PNB One App को ग्राहकों फोन में डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक ट्विट हैंडल से एक मैसेज लिखा है। मैसेज में बैंक ने कहा कि अगर बैंक की छुट्टी है और आपके बच्चे को पैसे की सख्त आवश्यकता है तो क्या करते हैं। आप अपना PNB One App खोलें और फटाफट से पैसे ट्रांसफर करें।
ऐप से मिलेगी यह सुविधाएं
.PNB One App के जरिए बैंक आपको घर बैठे बहुत सारी सुविधा प्रदान करने जा रहा है। इस ऐप के जरिए ग्राहक पीपीएफ खाते में पैसे जमा करा सकेंगे और सुकन्या समृद्धि और डीमैट खाते को लिंक भी करा सकेंगे। एफडी और फॉर्म 26 एएस जैसी सुविधाओं का प्रयोग कर सकेंगे। इतना ही नहीं, इस ऐप के माध्यम से तुरंत घर बैठ 10 लाख रुपए दूसरे खाते में भेज भी सकेंगे। हालांकि इसकी डिफॉल्ट लिमिट 2 लाख रुपए है,लेकिन इसे अधिकतम 10 लाख रूपए तक बढ़वाई जा सकती है।
इस तरीके से करना होगा रजिस्ट्रेशन
- पहले प्ले स्टोर से PNB One App डाउनलोड करें
- फिर ऐप पर न्यू यूजर पर क्लिक करें
- इसके बाद अपना बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें
- रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल बैंकिंग या फिर इंटरनेट बैंकिंग को सलेक्ट करें
- अब एक प्रोफाइल व्यू ओनली या फिर व्यू एंड ट्रांजेक्शन सेलेक्ट करें
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ओटीपी आएगा व इसे दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें
- ओटीपी एंटर करने के बाद डेबिट कार्ड की डिटेल्स एंटर करें
- सफलतापूर्वक वैलिडेशन के बाद लॉगइन और ट्रांजेक्शन पासवर्ड सेट करें
- पासवर्ड सेट करने पर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा
- अब आप साइन इन कर ऐप का प्रयोग कर सकते हैं
ये भी पढ़ें : शेयर बाजार: कारोबार में लौटी खोई रौनक, सेंसेक्स खुला 600 अंक ऊपर, ITC और BAJFINANCE टॉप गेनर्स
ये भी पढ़ें : टेस्ला के सीईओ बने ट्विटर के मालिक, 44 अरब डॉलर में मस्क ने किया ट्विटर इंक को अधिग्रहण