इंडिया न्यूज, मुंबई :
LIC : सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने सोमवार को एक नान-लिंक्ड गैर-प्रतिभागी व्यक्तिगत बचत जीवन बीमा पालिसी पेश की।
LIC के मुताबिक इस पालिसी में महिलाओं के लिए खास प्रीमियम दरें रखी गई हैं। इसके अलावा इसमें थर्ड जेंडर का भी प्रावधान किया गया है।
LIC ने अपने बयान में कहा कि धन रेखा नामक इस बीमा पालिसी में बुनियादी बीमित राशि का एक तय हिस्सा नियमित अंतराल पर सर्वाइवल लाभ के तौर पर दिया जाएगा, बशर्ते पालिसी चालू स्थिति में हो।
पालिसी के परिपक्व हो जाने पर पालिसीधारक को पहले मिल चुकी राशि की कटौती किए बगैर पूरी बीमित राशि दी जाएगी। इस योजना के तहत न्यूनतम 2 लाख रुपए की बीमित राशि रखी जा सकती है, जबकि अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है।
पालिसी शर्तों के मुताबिक इसे 90 दिनों के बच्चे से लेकर 8 साल तक के बच्चे के नाम पर लिया जा सकता है। इसी तरह अधिकतम उम्र सीमा भी 35 साल से लेकर 55 साल तक है। LIC
Read More : Tega Industries IPO listing निवेशकों को बंपर रिटर्न