Tuesday, November 19, 2024
Tuesday, November 19, 2024
HomeBusinessLIC का एम्बेडेड मूल्य 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक : तुहिन...

LIC का एम्बेडेड मूल्य 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक : तुहिन कांत पांडे

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम के एम्बेडेड मूल्य को 5 लाख करोड़ रुपये (66.82 अरब डॉलर) से अधिक पर अंतिम रूप दिया जा सकता है। यह जानकारी DIPAM के सेक्रेटरी तुहिन कांत पांडे ने दी है।

बहुत जल्द LIC का IPO लॉन्च होगा। इसके लिए सरकार अगले सप्ताह तक बाजार नियामक सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर सकती है। सेबी की मंजूरी के बाद इस आईपीओ को मार्च में लॉन्च किया जा सकता है।

LIC की मार्केट वैल्य 4 गुना ज्यादा

एम्बेडेड वैल्यू, किसी भी बीमा कंपनी की वैल्यू आंकने का पैमाना होता है। एम्बेडेड मूल्य LIC के बाजार मूल्यांकन को स्थापित करने में मदद करेगा और यह निर्धारित करेगा कि सरकार इस आईपीओ के जरिए कितना पैसा जुटाती है। तुहिन कांत पांडे (Tuhin Kant Pandey) ने कहा है कि एम्बेडेड मूल्य 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो सकता है और एंटरप्राइज वैल्यू उसके मल्टीपल में होगा। LIC की मार्केट वैल्यू, एम्बेडेड वैल्यू से लगभग चार गुना ज्यादा हो सकती है।

बता दें कि एम्बेडेड मूल्य LIC के बाजार मूल्यांकन को स्थापित करने में मदद करेगा और यह निर्धारित करेगा कि सरकार फ्लोटेशन में कितना पैसा जुटाती है। यह सरकार के लिए महत्वपूर्ण होगा कि वह अपने विनिवेश लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करे और अपने राजकोषीय घाटे को नियंत्रण में रखे। विनिवेश विभाग के सचिव तुहिन कांता पांडे ने कहा कि सरकार की योजना अगले हफ्ते की शुरूआत में निवेशकों को आईपीओ प्रॉस्पेक्टस का मसौदा जारी करने की है।

बता दें कि LIC का IPO अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। निवेशक इस आईपीओ का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। सरकार, इस आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल अपने राजकोषीय घाटे को पूरा करने में करेगी।

Also Read : Share Market में उतार-चढ़ाव जारी, सेंसेक्स में 50 अंकों की गिरावट

Read More : Automobile Sales Report मारुति सुजुकी, हुंदै की सेल्स में गिरावट, टाटा मोटर्स और स्कोडा की बिक्री बढ़ी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR