Monday, January 13, 2025
Monday, January 13, 2025
HomeTop NewsLIC Profit Increase : आईपीओ से पहले एलआईसी का मुनाफा 258 गुना...

LIC Profit Increase : आईपीओ से पहले एलआईसी का मुनाफा 258 गुना बढ़ा

- Advertisement -

LIC Profit Increase
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी को चालू वित्त वर्ष में बम्पर मुनाफा हुआ है। एलआईसी जल्द ही अपना आईपीओ भी लॉन्च करेगी जिसके लिए सेबी ने मंजूरी दे दी है। लेकिन इससे पहले ही एलआईसी के मुनाफे में 258 गुने की बढ़ोतरी हुई है।

जानकारी के मुताबिक एलआईसी को दिसंबर 2020 तिमाही में 0.91 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) हासिल हुआ था जबकि इस वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर 2021 में एलआईसी को 234.91 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा मिला।

एलआईसी के मुनाफे में बम्पर तेजी का मुख्य कारण कंपनी के फंड्स रीडिस्ट्रिब्यूशन पॉलिसी में बदलाव को माना जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 9 महीने के मुनाफे की बात करें तो एलआईसी का शुद्ध मुनाफा अप्रैल-दिसंबर 2021 में सालाना आधार पर करीब 232 गुना बढ़ गया है। अप्रैल-दिसंबर 2020में एलआईसी को 7.08 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था जबकि चालू वित्त वर्ष के शुरूआती नौ महीने में शानदार 1,642.78 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ।

SEBI से मिल चुकी LIC के IPO को मंजूरी (LIC Profit Increase)

बता दें कि एलआईसी को आईपीओ के जरिए फंड इकट्ठा करने के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) से मंजूरी मिल चुकी है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। यह इश्यू पूरी तरह आफर फॉर सेल होगा। सेबी के पास जमा दस्तोवेजों के मुताबिक सरकार LIC के IPO के तहत 31 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर बेचेगी।

हालांकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कुछ दिन पहले ही ये संकेत दिए थे कि रूस-यूक्रेन की लड़ाई के बाद तेजी से बदलते अंतरराष्ट्रीय हालात के चलते सरकार एलआईसी के आईपीओ की टाइमलाइन पर फिर से विचार कर सकती है।

Also Read : Indian Oil Corporation श्रीलंका में बढ़ाई पेट्रोल और डीजल की कीमतें

Also Read : Share Market में लगातार चौथे दिन तेजी, सेंसेक्स 220 अंक ऊपर

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR