इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
LIC Scheme Adharshila : मौजूदा समय ऐसा चल रहा है जिसमें सिर्फ सैलरी पर निर्भर रहना काफी नहीं है। अगर आप अपना भविष्य आराम और बेहतर ढंग से बिताना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अभी से निवेश करना शुरू कर देना चाहिए क्योंकि महंगाई के इस दौर में सिर्फ बचत करने से जरूरतें पूरी नहीं हो पाएंगी।
आपकी सेविंग्स भी एक न एक दिन खत्म हो जाती हैं इसलिए जरूरी है कि किसी अच्छी और सुरक्षित स्कीम में निवेश कर आप खुद को और मजबूत बना लें।
हम आपको भारतीय जीवन बीमा निगम की ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे जिसमें निवेश करके महिलाएं आर्थिक तौर पर और मजबूत हो सकती हैं।
यह स्कीम सिर्फ महिलाओं के लिए (LIC Scheme Adharshila)
एलआईसी की ये स्कीम सिर्फ महिलाओं के लिए है। इसमें 8 से 55 साल की महिलाएं निवेश कर सकती हैं। इस प्लान के तहत महिलाओं को कई फायदे मिलते हैं।
इस योजना के तहत कोई भी महिला कम से कम 75,000 और अधिकतम 3 लाख रुपए का बीमा खरीद सकती हैं।
अधिकतम 20 साल के लिए निवेश (LIC Scheme Adharshila)
इस स्कीम के तहत तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम के तहत कम से कम 10 और ज्यादा से ज्यादा 20 साल के लिए निवेश कर सकते हैं।
अगर आप 20 साल तक हर महीने 899 रुपए जमा करते हैं तो पहले साल आपके 10,959 रुपए जमा होंगे। इस पर आपको 4.5 फीसदी का टैक्स भी देना होगा।
3 लाख रुपए से ज्यादा का मिलेगा फायदा (LIC Scheme Adharshila)
इस स्कीम में निवेश करने के बाद आपको अगले साल 10,723 रुपए अदा करने होंगे। इस तरह 20 साल में कुल 2.14 लाख रुपए जमा होंगे और मैच्योरिटी के समय आपको 3.97 रुपए मिलेंगे।
इस स्कीम में निवेश करके महिलाएं भविष्य के लिए अपने पास मोटी रकम जुटा कर रख सकती हैं। LIC Scheme Adharshila
Read More : Expert Opinion on Mutual Funds ‘ओमीक्रॉन’ का असर, म्यूचुअल फंड्स बेचें या खरीदें, ये है एक्सपर्ट की राय