IndusInd Bank
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
लाइफ इंश्योरेंस कॉपोर्रेशन आफ इंडिया को इंडसइंड बैंक में अपनी हिस्सेदारी 9.99% तक बढ़ाने के लिए रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया ने मंजूरी दे दी है। फिलहाल इस बैंक में LIC की 4.95% हिस्सेदारी है। ये अप्रूवल 8 दिसंबर 2022 तक वैध है। इस न्यूज के आते ही इंडसइंड बैंक के शेयरों ने आज 966.60 रुपए का उच्च स्तर छुआ।
वहीं प्राइवेट बैंक के प्रमोटर्स को भी बैंकों में अपनी शेयर होल्डिंग पहले के 15% से 26% तक बढ़ाने की अनुमति मिल गई है। इंडसइंड बैंक चलाने वाले हिंदुजाज इसे लेकर काफी उत्सुक है। बैंक द्वारा एक्सचेंजों को भेजे नोट के अनुसार बैंक को 9 दिसंबर को RBI से एक जानकारी मिली कि उसने LIC को अपनी मौजूदा 4.95 प्रतिशत हिस्सेदारी को 9.99 प्रतिशत तक बढ़ाने की अपनी मंजूरी दे दी है।
इससे पहले 29 नवंबर को कोटक महिंद्रा बैंक ने भी कहा था कि RBI ने LIC को बैंक में अपनी हिस्सेदारी 9.99 प्रतिशत तक बढ़ाने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। बता दें कि LIC की सबसे ज्यादा 49.24% की हिस्सेदारी IDBI बैंक में है। LIC सबसे बड़े संस्थागत निवेशकों में से एक है और कई प्राइवेट और सरकारी बैंकों में इसकी हिस्सेदारी है।
FD Interest Rates अगर इन बैंकों में करा रहे एफडी तो ब्याज दरों का रखें ध्यान