Tuesday, November 19, 2024
Tuesday, November 19, 2024
HomeUpcoming IPOLIC के IPO प्रस्ताव को इंश्योरेंस रेगुलेटर की मंजूरी, LIC Valuation 15...

LIC के IPO प्रस्ताव को इंश्योरेंस रेगुलेटर की मंजूरी, LIC Valuation 15 लाख करोड़ रुपए का अनुमान

- Advertisement -

LIC Valuation

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
भारत की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के IPO के प्रस्ताव को इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI ने मंजूरी दे दी है। उम्मीद है कि कंपनी का वैल्यूएशन 15 लाख करोड़ रुपए हो सकता है। रिपोर्ट के मतुताबिक आईपीओ का आकार 70,000 करोड़ रुपए से 1 लाख करोड़ रुपए के बीच होने की संभावना है।

यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ होगा, जोकि अभी तक सबसे बड़े इश्यू लेकर आई पेटीएम की तुलना में 4 गुना ज्यादा होगा। इसके साथ ही, एलआईसी लिस्टिंग के बाद 13-15 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण का आदेश देगा। बता दें कि अभी तक मार्केट कैप के हिसाब से रिलायंस का मार्केट कैप 16 लाख करोड़ रुपए सबसे ज्यादा है।

बताया जा रहा है कि इसी हफ्ते LIC मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास IPO के लिए दस्तावेज जमा करवा सकती है। यदि ऐसा होता है तो मार्च के मध्य तक यह आईपीओ आने की उम्मीद है। एलआईसी अपने IPO में अपने पॉलिसीधारकों और कर्मचारियों के लिए प्राइस बैंड में 5% का डिस्काउंट दे सकती है। कंपनी ने पहले ही 10% हिस्सा पॉलिसीधारकों के लिए रिजर्व किया है।

Share Market में 3.67 प्रतिशत की हिस्सेदारी

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की भारतीय शेयरों में हिस्सेदारी दिसंबर तिमाही के अंत में 3.67 प्रतिशत थी, जो अब तक का सबसे निचला स्तर है। मूल्य के लिहाज से तीसरी तिमाही के अंत में इसकी होल्डिंग 9.53 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर रही, जो क्रमिक रूप से 1.46 प्रतिशत थी, एक प्राइम डेटाबेस अध्ययन से पता चलता है।

278 शेयरों में एक प्रतिशत से ज्यादा की हिस्सेदारी

एनएसई के 278 शेयर ऐसे हैं, जिसमें इसकी एक प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी है। बीमा कंपनियों का जो निवेश शेयर बाजार में है, उसमें अकेले यह 77% हिस्सा अपने पास रखती है। इस लिहाज से IDBI बैंक में इसकी सबसे ज्यादा 49.24% हिस्सेदारी है जबकि LIC हाउसिंग फाइनेंस में यह 45.24% की मालिक है।

Also Read : Monetary Policy Update आरबीआई ने ब्याज दरों में नहीं किया बदलाव, रेपो रेट 4% पर बरकरार

Also Read : Government Stand On Tesla भारत में आना है तो भारतीयों को रोजगार देना जरूरी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR