Wednesday, November 20, 2024
Wednesday, November 20, 2024
HomeKaam ki BaatLinking of Aadhaar with UAN Number जल्द अपडेट नहीं किया तो अगले...

Linking of Aadhaar with UAN Number जल्द अपडेट नहीं किया तो अगले महीने से बंद हो जाएगा ईपीएफ कांट्रिब्यूशन

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Linking of Aadhaar with UAN Number : यदि आपको कर्मचारी भविष्य निधि या ईपीएफ योजना का लाभ मिलता है तो आपके लिए जरूरी खबर है।

आधार कार्ड को ईपीएफओ द्वारा दिए गए यूएएन से लिंक करना बहुत जरूरी है। ईपीएफओ की ओर से दिया गया यूनिवर्सल अकाउंट नंबर प्रत्येक कर्मचारी को सौंपे गए नंबरों में से एक है और यह उनके पास हमेशा रहेगा।

30 नवंबर तक कर लें लिंक (Linking of Aadhaar with UAN Number)

UAN 2

ईपीएफओ ने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर और आधार नंबर को लिंक करने की डेडलाइन को बढ़ाकर 30 नवंबर, 2021 कर दिया है। पहले इनको लिंक करने की समय-सीमा 31 अगस्त, 2021 थी।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने 15 नवंबर को नए डेट की घोषणा की थी। रिटायरमेंट एजेंसियों ने भी अपने इलेक्ट्रानिक चालान सह रिटर्न जमा करने के मानदंड को अपडेट किया है।

ईपीएफओ के मुताबिक नियोक्ता सिर्फ उन कर्मचारियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने आधार को पीएफयूएएन से जोड़ा हो।

बंद हो जाएगा कांट्रिब्यूशन (Linking of Aadhaar with UAN Number)

UAN 3

अगर आपने यूएएन को आधार नंबर से नहीं जोड़ा तो आपको नियोक्ता का कांट्रिब्यूशन मिलना बंद हो जाएगा। कर्मचारियों को भी रेमिटेंस में देरी का सामना करना पड़ेगा।

इस डेटा को नियोक्ता और अधिकारियों द्वारा अप्रूव करना भी जरूरी है। वे अपने पीएफ खाते का पैसा भी नहीं निकाल सकेंगे।

कर्मचारियों को इस साल की शुरूआत में घोषित कोविड-19 एडवांस और उनके पीएफ खाते से जुड़ा बीमा का लाभ भी नहीं मिल सकेगा।

आधार कार्ड को ईपीएफ खाते से आनलाइन ऐसे करें लिंक (Linking of Aadhaar with UAN Number)

UAN 4

  • ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface पर विजिट करें।
  • अपने यूएएन और पासवर्ड का इस्तेमाल कर अकाउंट लॉग-इन करें।
  • मैनेज सेक्शन में केवाईसी आप्शन पर क्लिक करें।
  • आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा जहां से आप अपने ईपीएफ खाते से लिंक करने के लिए आधार कार्ड को सलेक्ट कर सकते हैं।
  • अब आधार कार्ड पर क्लिक करें और अपने आधार कार्ड के मुताबिक अपना आधार नंबर और अपना नाम दर्ज करें। इसके बाद सेव आप्शन क्लिक करें।
  • एक बार जब आप अपना आधार डिटेल्स सेव कर लेंगे तो आपका आधार यूआईडीएआई के डाटा से वेरिफाई हो जाएगा।

अपने केवाईसी डाक्यूमेंट के अप्रूवल के बाद आप आधार कार्ड को ईपीएफ खाते से सफलतापूर्वक लिंक कर सकेंगे। फिर आपको अपने आधार डिटेल्स के सामने वेरिफाइड लिखा हुआ मिलेगा। Linking of Aadhaar with UAN Number

Read More : Protect your Banking Transactions ये स्टेप्स उठाकर साइबर फ्राड से बचें

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR