Wednesday, October 23, 2024
Wednesday, October 23, 2024
HomeKaam ki BaatLock/Unlock Aadhaar With SMS: आपके आधार कार्ड को और भी सुरक्षित करने...

Lock/Unlock Aadhaar With SMS: आपके आधार कार्ड को और भी सुरक्षित करने के लिए UIDAI ने शुरू की यह सर्विस

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Lock/Unlock Aadhaar With SMS: 

आज के समय में आधार कार्ड सबसे ज़रूरी दस्तावेज बन चूका है। यह समझ लीजिये की बिना आधार कार्ड के आपका कोई काम नहीं हो पायेगा। होटल में बुकिंग करवाने से लेकर नौकरी के लिए अप्लाई करने तक आप कोई काम नहीं कर पाएंगे। यहाँ तक की आप किसी बैंक में भी अपना अकाउंट बिना आधार कार्ड के नहीं खुलवा सकते।

ऐसे में आपका आधार कही खो जाये तो आप बहुत बड़ी परेशानी ने पड़ सकते है। उसका कोई गलत इस्तेमाल न कर ले इसलिए UIDAI ने आधार लॉक की सुविधा लोगो को उपलब्ध करवाई है। आधार होल्डर अपने आधार नंबर को SMS के जरिए बिना इंटरनेट के लॉक और अनलॉक कर सकते है।

To lock / unlock Aadhaar, create a virtual ID like this

आधार कार्ड की वर्चुअल आईडी बनाने के लिए आप सबसे पहले अपने मोबाइल के SMS बॉक्स पर जाकर GVIDAadhaa-Number-last-4-digits टाइप करें।

इसके बाद आधार नंबर के आखिरी 4 नंबर डालकर 1947 नंबर भेज दें। आपकी Virtual ID बन जाएगी।

इसके बाद ओटीपी प्राप्त प्राप्त करने के लिए आप GETOTPAadhaar-NUMBER-last-4-digits लिखकर 1947 नंबर पर Sent कर दें।

वहीं दोबारा ओटीपी पाने के लिए आपको GETOTPVirtual ID-NUMBER-last-6-digits लिखकर sent करना होगा।

SMS सर्विस के साथ आधार नंबर को लॉक/अनलॉक करें

SMS के जरिए आधार कार्ड को लॉक और अनलॉक करने के लिए आपको 2 मैसेज करने पड़ते हैं।

वर्चुअल आईडी जनरेट करने के बाद आप दूसरा मैसेज LOCKUIDAadhaar Number-last-4-digitsOTP-6-digits का मैसेज 1947 नंबर पर मैसेज कर दें।

अगर एक नंबर से कई आधार कार्ड जुड़े हो तो LOCKUIDAadhaar Number-last-8-digitsOTP-6-digits पर मैसेज करे और आधार लॉक करा दे।

वहीं अनलॉक करने के लिए आप UNLOCKUIDVirtual-ID-last-10-digitsOTP-6-digits टाइप कर 1947 नंबर पर भेज दें। इससे आप आधार कार्ड अनलॉक कर सकते हैं।

Lock/Unlock Aadhaar With SMS

Also read:- How To Remove Device On Netflix: क्या आप करना चाहते है Netflix account से किसी अन्य डिवाइस को रिमूव, तो करे इन स्टेप्स को फॉलो

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR