Sunday, July 13, 2025
Sunday, July 13, 2025
HomeBusinessBBNL Merger: घाटे में चल रही बीबीएनएल का बीएसएनएल के साथ होगा...

BBNL Merger: घाटे में चल रही बीबीएनएल का बीएसएनएल के साथ होगा विलय, सरकार कर रही तैयारी

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। 

BBNL Merger: सरकार घाटे में चल रही भारत ब्रॉबैंड निगम लिमिडेट (बीबीएनएल) को लेकर एक बड़ा कदम उठाने वाली है। केंद्र सरकार बीबीएनएल का सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के साथ विलय करने की तैयारी कर रही है। दोंनों कंपनियों के बीच यह विलय इस महीने यानी मार्च तक हो जाएगा। यह जानकारी  बीएसएनएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पी के पुरवार ने दी।

सरकार BSNL को बदलाव का दे रही मौका

हाल ही में अखिल भारती स्नातक इंजीनियर एवं दूरसंचार अधिकारी संघ (एआईजीटीओए) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पुरवार ने कहा कि सरकार बीएसएनएल को बदलाव का मौका दे रही है। सरकार ने बीबीएनएल का बीएसएनएल में विलय करने का नीतिगत निर्णय लिया है। वियल के बाद से राष्ट्रीय स्तर पर पर बीबीएनएल का सारा काम बीएसएनएल को मिलने वाला है।

BSLN के पास है 6.8 लाख किलोमीटर का ओएफसी नेटवर्क (BBNL Merger)

उन्होंने बताया था कि इस संदर्भ में केंद्रीय दूरसंचार मंत्री के साथ उनकी कई घटों तक बैठक हुई है। आपको बता दें कि बीएसएनएल के पास पहले से ही 6.8 लाख किलोमीटर से अधिक ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) का नेटवर्क है।

Also Read : Foreign Exchange Reserves में 9.6 अरब डॉलर की कटौती, 622 अरब डॉलर पर आया

Also Read : जानिए क्यों Foreign Investors भारतीय बाजार से निकाल रहे निवेश

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtub

 

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR