Monday, October 21, 2024
Monday, October 21, 2024
HomeKaam ki BaatLost Your Voter ID Card: क्या आपका वोटर आईडी कार्ड घूम गया...

Lost Your Voter ID Card: क्या आपका वोटर आईडी कार्ड घूम गया है? तो चिंता न करे अब इन डाक्यूमेंट्स की सहायता से हो जायेगा वोट

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Lost Your Voter ID Card: वोटर आईडी कार्ड सरकार के द्वारा प्रोवाइड किया जाता है। जैसा आप जानते ही होंगे कि यदि 5 राज्यों में विधानसभा के चुनाव हो रहे है तो उसके लिए 7 चरणों में वोट करना होता है। और अभी पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा। ऐसे में यह समस्या आ जाएये कि आप वोट तो करना चाहते है लेकिन आपका वोटर कार्ड घूम गया है तो भी चिंता की कोई बात नहीं है आपको वोट करने से नहीं रोक सकता । वोटर कार्ड के गुम हो जाने पर भी आप बिना वोटर कार्ड के वोट कर सकते हैं।

ऐसा करने के लिए आपका सिर्फ नाम वोटर लिस्ट में होना जरूरी है। यदि ऐसा होगा तो चुनाव आयोग और भी 11 तरह के दस्तावेजों जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि को पहचानपत्र के तौर पर मान्यता देता है जिन्हें दिखाकर आप अपना मतदान कर सकते हैं।

कौन- कौन से हो सकते है वो 11 डाक्यूमेंट्स (Lost Your Voter ID Card)

  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पोस्ट ऑफिस या बैंक की पासबुक
  • MGNREGA जॉब कार्ड
  • लेबर मिनिस्ट्री के द्वारा जारी हेल्थ इंश्योरंस कार्ड
  • पेंशन कार्ड विद फोटो
  • NPR द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड
  • सांसद और विधायक द्वारा जारी पहचान पत्र
  • यदि आप सेंट्रल या स्टेट गवर्नमेंट के कर्मचारी है या फिर PSUs और पब्लिक लिमिटेड कंपनी में काम कर रहे है तो कंपनी की फोटो

Lost Your Voter ID Card

Also read:- HDFC Message Alert Rule: एचडीएफसी ने किया मैसेज अलर्ट के नियमो में बदलाव, अब हर मैसेज पर 20 पैसे का लगेगा चार्ज

Also Read : Share Market में अच्छी मजबूती, सेंसेक्स 552 अंक ऊपर 60300 पर पहुंचा

Read More : UPI Server Down : Paytm, Google Pay से अटका लोगों का पेमेंट

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR