Friday, December 20, 2024
Friday, December 20, 2024
HomeKaam ki BaatLPG Gas Connection Process जानिए दूसरे शहर में कैसे करें गैस कनेक्शन...

LPG Gas Connection Process जानिए दूसरे शहर में कैसे करें गैस कनेक्शन ट्रांसफर

- Advertisement -

LPG Gas Connection Process

आपको एलपीजी गैस कनेक्शन ट्रांसफर करना एक बहुत बड़ा काम लग सकता हैं , अगर आपको सही-सही जानकारी न हो। अगर आपको ट्रांसफर से जुड़े सभी नियम मालूम हों तो बड़ी आसानी से यह काम किया जा सकता है। इसके दो अलग-अलग नियम होते है। आप जिस शहर में रहते हैं, और आपको उसी शहर में दूसरी जगह गैस कनेक्शन ट्रांसफर कराना हो तो उसका नियम अलग है।

केंद्र सरकार ने डीबीटीएल योजना (LPG DBTL Scheme) और ऑनलाइन प्रोसेसिंग के जरिए लोगों की बहुत सी परेशानियों को कम कर दिया है। अगर आप अपनी सुविधा के हिसाब से घर बदलते हैं और नई गैस एजेंसी से अपना LPG सिलेंडर लेना चाहते हैं तो इसका नियम कुछ आसान है। इसमें आपको सिलेंडर और रेगुलेटर वापस करने की जरूरत नहीं होती।LPG Gas Connection Process

दूसरे शहर में कैसे करें गैस कनेक्शन ट्रांसफर

  • अपने गैस डिस्ट्रिब्यूटर को गैस सिलेंडर और रेगुलेटर सौंप दें ।
  • अपने साथ सब्सक्रिप्शन वाउचर और टीएसवी ले जाना न भूलें। सिलेंडर और रेगुलेटर के साथ गैस बुकलेट भी जमा करना होगा ।
  • इसके आधार पर गैस डिस्ट्रिब्यूटर एक टर्मिनेशन वाउचर (TV) बना कर देगा जो आपके नाम से होगा।  इस पर आपका वही पता होगा जहां आप जा रहे हैं। सिलेंडर जमा करने के बाद आपको रिफंड राशि दे दी जाएगी ।
  • अब आप इस टर्मिनेशन वाउचर के आधार पर नए इलाके की गैस एजेंसी से संपर्क करें। एलपीजी गैस कनेक्शन की राशि जमा करें। आपको हाथोंहाथ एलपीजी सिलेंडर और रेगुलेटर मिल जाएगा । LPG Gas Connection

अन्य जानकारी :-

क्या आप करते है सिलेंडर की एक्सपायरी डेट चेक ?

क्या आपको पता है जब आप सिलेंडर खरीदते है तो उसी वक्त उसका इन्श्योरेंस हो जाता है। 50 लाख रुपए तक होने वाले इस इंश्योरेंस की जानकारी लोगों को नहीं होती। सिलेंडर का इन्श्योरेंस उसकी एक्सपायरी से जुड़ा होता है। अक्सर लोग सिलेंडर की एक्सपायरी डेट की जांच किए बिना ही इसे खरीद लेते हैं। गैस कनेक्शन लेते ही उपभोक्ता का 10 से 25 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा हो जाता है।

कैसे करें सिलेंडर पर एक्सपायरी डेट की पहचान

  • सिलेंडर की पट्टी पर ए, बी, सी, डी में से एक लेटर के साथ नंबर होते हैं।
  • 12 महीनों को चार हिस्सों में बांटकर सिलेंडर्स का ग्रुप बनाती हैं गैस कंपनियां
  • ‘ए’ ग्रुप में जनवरी, फरवरी, मार्च और ‘बी’ ग्रुप में अप्रैल, मई जून होते हैं। ‘सी’ ग्रुप में जुलाई, अगस्त, सितंबर और ‘डी’ ग्रुप में अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर होते हैं।
  • सिलेंडर पर इन ग्रुप लेटर के साथ लिखे नंबर एक्सपायरी या टेस्टिंग ईयर दर्शाते हैं. जैसे- ‘बी-12’ का मतलब सिलेंडर की एक्सपायरी डेट जून, 2012 है। ऐसे ही, ‘सी-12’ का मतलब सितंबर, 2012 के बाद सिलेंडर का इस्तेमाल खतरनाक है।

भारत में तीन कंपनियां है जो गैस कनेक्शन देते हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं

  1. भारत गैस 
  2. इंडेन गैस
  3. एचपी गैस

आपको इन गैस कंपनी के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक दिया गया है आप उनके नाम पर क्लिक करेंगे तो आप डायरेक्ट उस वेबसाइट पर जा सकते हैं।

What is the process to apply online gas connection

  • MyLPG.in वेबसाइट खोलने के बाद कॉर्नर पर ‘सहज’ पोर्टल का लिंक मिलेगा. पहले इस लिंक पर क्लिक करें. यहां आपको ‘ऑनलाइन कनेक्शन’ का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
  • आवेदक को अपनी फोटो के साथ आधार नंबर व बैंक खाता संख्या अपलोड करना होगा।
  • आईडी प्रूफ का डिटेल देने के बाद रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ऑनलाइन पेमेंट का विकल्प आएगा।
  • भुगतान करते ही आवेदक के ई-मेल पर संदर्भ संख्या आएगी। पेमेंट का डेक्लेरेशन भी ई-मेल पर मिलेगा।
  • गैस कंपनी द्वारा कनेक्शन जारी करते ही एक कॉपी कस्टमर के ई-मेल पर पहुंच जाएगी।

Read more:- LPG Gas Expiry Date क्या आप जानते हैं गैस सिलेंडर की भी होती है Expiry Date, जानिए क्या है सिलेंडर पर लिखे कोड्स का मतलब

Read more:- How To Book LPG Without Internet

Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR