Monday, November 4, 2024
Monday, November 4, 2024
HomeBusinessजीत बरकारर रखने के लिए LSG के खिलाड़ी भिड़ेंगे KKR से,जानें कहां...

जीत बरकारर रखने के लिए LSG के खिलाड़ी भिड़ेंगे KKR से,जानें कहां होगा मुकाबला

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।  

IPL 2022 का 53वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स(LSG) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच शनिवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम इस साल अब तक 10 मैच खेल चुकी है, जिसमें उसे 7 मैचों में जीत और 3 मैचों में हार मिली है।

लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम इस समय 10 मैचों में 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 6 रन से मात दी थी। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने भी इस साल अब तक 10 ही मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे 4 मैचों में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा है। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस समय 10 मैचों में 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है।

इसको भी पढ़ें:- राज्य के खिलाड़ियों को मिडेल जीतने पर मिलेगी सरकारी नौकरी: खट्टर

हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से मात दी थी और अब कोलकाता की टीम लखनऊ के खिलाफ भी अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। इस मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी+हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।

LSG vs KKR IPL 2022 Match Preview: लखनऊ को बस 2 पॉइंट्स की दरकार, अपनी सबसे  बड़ी टेंशन से कैसे निपटेगी KKR? | TV9 Bharatvarsh

LSG की संभावित प्लेइंग-11

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, दुशमता चमीरा, अवेश खान/के गौतम, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई हो सकते हैं।

KKR की संभावित प्लेइंग-11

बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), एरोन फिंच, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, अनुकुल रॉय, आंद्रे रसेल, उमेश यादव, टिम साउदी, शिवम मावी हैं।

ये पढ़ें:  सरकार ने घरेलू महिलाओं को दिया झटका, बढ़ गए एलपीजी सिलेंडर दाम, अब इस भाव में मिलेगा सिलिंडर

ये पढ़ें:  कच्चे तेल के कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच पेट्रोल डीजल के नए रेट्स जारी, जानिए अब क्या है आपके शहर का रेट्स

ये पढ़ें:  आरबीआई ने रेपो रेट में किया 4.40 फीसदी का इजाफा, युद्ध ने पैदा की वैश्विक बाजार में नई चुनौतियां

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR