इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
IPL 2022 का 42वां मुकाबला आज लखनऊ सुपर जाइंट्स और पंजाब किंग्स के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल में यें दोनों ही टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। इस सीजन में यें दोनों ही टीमें काफी अच्छी लय में हैं।
लखनऊ सुपर जाइंट्स ने इस साल अभी तक 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से लखनऊ की टीम ने 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं पंजाब किंग्स की टीम भी अभी तक इस सीजन में 8 मुकाबले खेल चुकी है और उसे 4 मुकाबलों में जीत मिली है।
अब देखना यह होगा कि इस मैच में कौन सी टीम बाजी मारती है। इस मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी+हॉटस्टार पर किया जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।
LSG की संभावित प्लेइंग-11
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), मनीष पांडे, कुणाल पांड्या, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, अवेश खान/मोहसिन खान, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई शामिल हैं।
PBKS की संभावित प्लेइंग-11
शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा हैं।
ये भी पढ़ें : कारोबार खुलते ही बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स ने ली 295 अंक की बढ़त, निफ्टी 17131 लेवल के पार