Lupin: शेयरों से हजारों करोड़ कमाने वाले बिग बुल के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल फार्मा कंपनी ल्युपिन के शेयर में बढ़ोतरी होने की उम्मीद जगी है। 2021 के शुरुआत से लेकर 18 दिसंबर तक ल्युपिन के शेयरों में शेयर बाजार में 8 फीसदी तक गिरावट दर्ज कर चुका है। हालांकि कंपनी के शेयर ने मंलगवार को 10 प्रतिशत तक चढ़ गए थे और उसके अगले दिन बाद यानी बुधवार को फिरसे 2 फीसदी की कमी आई थी।
वहीं, राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल ल्युपिन कंपनी के शेयरों में उछाल होने की उम्मीद जगी है। कंपनी के शेयरों में वृद्धि की वजह यूएस फूड्स एंड ड्रग्स एडिमिनिस्ट्रेशन की एक सकारात्मक रिपोर्ट बताया जा रहा है। हाल ही में यूएस फूड्स एंड ड्रग्स एडिमिनिस्ट्रेशनन ने गोवा में कंपनी स्थिति मैन्यूपैक्चरिंग प्लांट में चार साल बाद दौरा किया और अपनी सकारात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत की है।
शेयर चढ़ने की संभावनाएं सीमित Lupin
स्टॉक एनालिसिस करने वाले कुछ प्रमुख विश्लेषकों ने कंपनी के शेयर Neutral आउटलुक दिया है। इनका कहना है कि कंपनी के कई मुद्दे अभी सुलझने है, इसलिए इस शेयर की वैल्युएशन ऐसी है और इसके चढ़ने की संभावनाएं सीमित हो गई हैं। वहीं, राकेश झुनझुनवाला इस शेयर से निकल चुके हैं। 30 सितंबर से एक फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी रखने वाले निवेशकों में उनका नाम नहीं था।
20 से ज्यादा दवाएं तैयार करने का आवेदन लंबित Lupin
कंपनी प्रबंधन के मुताबिक, गोवा फैसिलिटी की 20 से ज्यादा दवाइयां तैयार करने का आवेदन अभी लंबित हैं। वहीं, ल्युपिन के वित्त वर्ष 2020-21 के रेवेन्यू में 38 फीसदी से ज्यादा योगदान अमेरिकी मार्केट का है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट का कहना है कि यूएसएफडीए की ओर से ल्युपिन के प्लांट के निरीक्षण के बाद इसके बारे में सकारात्मक रिपोर्ट देने के बाद कंपनी के शेयरों में बढ़त दिख रही है।
Read More : City Wise Petrol Price: शनिवार के पेट्रोल-डीजल के रेट्स जारी, देखिये क्या हैं आपके शहर के रेट्स?
Byjus: SPAC डील के माध्यम से बाजार में आएगा बायजूस, 2023 तक आ सकता है IPO