Maggi Prices Hike
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
आम आदमी को एक बार फिर से महंगाई का झटका लगा है। सबसे ज्यादा महंगाई की मार मैगी प्रेमियों को पड़ने वाली है। क्योंकि नेस्ले इंडिया ने मैगी के छोटे पैक की कीमत में 2 रुपए का इजाफा कर दिया है। अब 12 रुपए वाला पैकेट 14 रुपए का मिलेगा। हिंदुस्तान यूनीलिवर (HUL) और नेस्ले ने चाय, कॉफी और मिल्क की कीमतें बढ़ा दी हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक HUL ने आज 14 मार्च को ब्रू कॉफी पाउडर (Bru coffee powder) की कीमतों में 3 से 7 फीसदी की बढ़ोतरी की है। ब्रू गोल्ड कॉफी जार (Bru gold coffee) को तीन-चार प्रतिशत और ब्रू इंस्टेंट कॉफी पाउच ((Bru instant) को 3 से 6.66 फीसदी तक महंगा कर दिया गया है।
वहीं, ताजमहल चाय (Taj Mahal Tea) के दाम भी 3.7 से लेकर 5.8 फीसदी तक बढ़ा दिए गए हैं। बढ़ी ही कीमतें आज 14 मार्च से ही लागू हो गई हैं। इस बारे में हिंदुस्तान यूनीलिवर ने कहा है कि इन चीजों के दाम बढ़ने का मुख्य कारण लागत का बढ़ना है।
मैगी के अलग-अलग पैकेट्स के दाम 9 से 16 प्रतिशत तक बढ़ें
नेस्ले इंडिया ने कहा है कि उसने मैगी की कीमतें 9 से 16 प्रतिशत तक बढ़ाई है। अब मैगी मसाला नूडल्स के 70 ग्राम की कीमत 12 रुपये से बढ़कर 14 रुपये हो गई है जबकि मैगी मसाला नूडल्स 140 ग्राम की कीमत में 3 रुपये या 12.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
इसके अलावा, इसके 560 ग्राम पैक की कीमत में 9.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। यानि कि अब आपको इसके लिए 96 रुपये के बजाय 105 रुपए देने होंगे। इसके साथ ही, दूध और कॉफी पाउडर की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है।
मिल्क पाउडर कितना हुआ महंगा
नेस्ले ने एक लीटर वाले अ+ मिल्क की कीमतें भी बढ़ा दी हैं। पहले इसके लिए 75 रुपए देने पड़ते थे लकिन अब आपको 78 रुपए देने होंगे। नेस्कैफे क्लासिक कॉफी पाउडर के दाम 3-7% तक बढ़ गए हैं। 25 ग्राम वाले नेस्कैफे का पैक 78 रुपए के बजाय अब 80 रुपए का हो गया है। वहीं 50 ग्राम वाले नेस्कैफे क्लासिक के लिए 145 रुपए के बजाय 150 रुपए चुकाने होंगे।
Also Read : आज फिर पेटीएम के शेयर ने लगाया गोता, आल टाइम लो पर आया, जानिए क्या है विशेषज्ञों की राय
Also Read : FPI Withdrawals : विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने लगातार छठे महीने भारतीय शेयर बाजार में की बिकवाली