Wednesday, January 15, 2025
Wednesday, January 15, 2025
HomeBusinessMahindra Results एम एंड एम का मुनाफा 155 फीसदी बढ़ा

Mahindra Results एम एंड एम का मुनाफा 155 फीसदी बढ़ा

- Advertisement -

Mahindra Results
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

आटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra And Mahindra) को तीसरी तिमाही में शानदार मुनाफा हुआ है। कंपनी ने बताया है कि दिसंबर तिमाही में मुनाफा 155 फीसदी बढ़कर 1353 करोड़ रुपए रहा है। इसके अलावा कंपनी का रेवेन्यू भी दिसंबर तिमाही में 8 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 15,238.82 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी के शानदार नतीजों से अब इसके शेयर को लेकर भी कई ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं। आज सुबह महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में तेजी देखने को मिली। हालांकि बाजार में कमजोरी के चलते एम एंड एम के शेयर में गिरावट आई लेकिन बाजार बंद होने तक जहां एक ओर ज्यादातर शेयरों में भारी गिरावट रही, वहीं एम एंड एम का शेयर फ्लैट 853.85 रुपए के भाव पर बंद हुआ है।

कई बाजार विशेषज्ञ तिमाही नतीजों के बाद इस शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं और इसमें निवेश की सलाह दे रहे हैं। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि कंपनी ने अपने कई नए उत्पाद बाजार में लॉन्च किए थे। इसका फायदा जल्द ही मिलेगा। कंपनी का आटो बिजनेस मजबूत है। वहीं सप्लाई चेन की समस्या अब धीरे धीरे कम हो रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक स्टॉक अभी भी आकर्षक वैल्युएशन पर ट्रेड कर रहा है।

आटो बिजनेस ग्रोथ में रहने का अनुमान (Mahindra Results)

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक आटो बिजनेस में मजबूत रिकवरी देखने को मिली है। हालांकि ट्रैक्टर सेग्मेंट को लेकर चिंता बनी हुई है। लेकिन आटो बिजनेस ओवरआल ग्रोथ को रहने का अनुमान है। ब्रोकरेज ने शेयर में खरीदारी की सलाह देते हुए टारगेट 1125 रुपये का दिया है।

वहीं ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने भी इस शेयर में खरीदारी की सलाह देते हुए टारगेट 1220 रुपये का दिया है। ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले शेयर पर ओवरवेट है और टारगेट 1117 रुपये का दिया है। हालांकि बैंक आफ अमेरिका ने इस शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और इसका टारगेट 920 रुपए बताया है।

Also Read : गिरावट में खुली Share Market, सेंसेक्स में 900 अंकों की गिरावट

Also Read : Monetary Policy Update आरबीआई ने ब्याज दरों में नहीं किया बदलाव, रेपो रेट 4% पर बरकरार

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR