Mahindra Scorpio-N launched
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। महिंद्रा (Mahindra) की सबसे पॉपुलर मॉडल में से एक स्कॉर्पियो का अपडेट वर्जन नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल स्कॉर्पियो एन (2022 Mahindra Scorpio-N) को सोमवार को घरेलू बाजार में उतार दिया है। कंपनी ने सोमवार शाम 5.30 बजे 2022 Mahindra Scorpio-N को लॉन्च किया और इसी के साथ ग्राहकों का नई स्कॉर्पियो को लेकर इंतजार भी खत्म हो गया है। Scorpio-N एक्सशोरुम कीमत 12 लाख से लेकर 20 लाख रुपये की बीच होने का अनुमान लगा गया है। कंपनी ने नई स्कॉर्पियो-एन को भारत में कुल 36 वैरिएंट के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने अपनी नई स्कॉर्पियो-एन SUV को काफी हाइटेक फीचर्स के साथ लैस बाजार में उतारा है। साथ ही, लोगों की सुरक्षा सुविधा का इस SUV में विशेष ध्यान दिया गया है। आईये जानते हैं कि इस नई SUV स्कॉर्पियो-एन से जुड़ी अन्य डिटेल।
Conversation starter. Show stopper. The #TheBigDaddyOfSUVs is here https://t.co/0XVVEa6zb3
— Mahindra Scorpio (@MahindraScorpio) June 27, 2022
30 जुलाई से होगी शुरू बुकिंग
महिंद्रा अपनी स्कॉर्पियो-एन 2022 की बुकिंग की शुरुआत 30 जुलाई से सुबह 11 बजे से करने जा रही है। उससे पहले 5 जुलाई से इस नई SUV की 30 शहरो में टेस्ट ड्राइव शुरु होगी। स्कॉर्पियो-एन को खरीदने के लिए कंपनी ने पहले आओ और पहले पाओ की स्कीम लागू की है। मतबल जो ग्राहक पहले इस कार को बुक कराएगा,उससे सबसे पहले कार की डिलीवरी मिलेगी। आपको बता दें कि कंपनी 20 मई को आधिकारिक घोषणा की थी कि वह नई स्कॉर्पियों एन 2022 को उतारने जा रही है। कंपनी ने इस कार को महाराष्ट्र के पुणे स्थित Chakan फैसिलिटी में विनिर्माण किया है। इस प्रोजेक्ट कोड नेम कंपनी ने Z101 रखा था।
6 एयरबैग से साथ लगा है पैनोरमिक सनरूफ
अगर स्कॉर्पियो-एन की फीचर्स की बात करे तों इसमें सुविधा का विशेष ध्यान रखते हुए 6 एयरबैग्स लगे हुए हैं। ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डीसेंट असिस्ट, ड्राइवर ड्राउजीनेस अलर्ट, रियर पार्किंग कैमरा, आईसोफिक्स सीट माउंट और ABS के साथ EBD लगा हुआ है। इसके साथ ही, लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट्स, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, थर्ड रो एसी वेंट के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स से लैस है कार।
स्कॉर्पियो-एन का आकार बड़ा
अगर नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की फीचर्स की बात करें तो Scorpio Classic की तुलना में इसका आकार बड़ा है। एसयूवी 4,662mm की लंबाई, 1,917mm की चौड़ाई और 2,780mm की ऊंचाई के साथ आने वाली है। इसके अलावा एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, फॉगलैम्प्स और C-शेप के एलईडी डीआरएल मिलेंगे। इसके साइड प्रोफाइल में मशीनी-कट मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स, बॉडी लाइन्स पर शार्प कट्स और क्रीज और रूफ रेल्स हैं। वहीं, इस एसयूवी में आगे और पीछे स्किड प्लेट्स लगाए गए हैं।
5 ट्रिम लेवल के कुल 36 वैरिएंट में पेश
नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को पेट्रोल व डीजल वैरिएंट में उतारा गया है। दोनों इंजन को मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। Scorpio-N को Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8L जैसे ट्रिम लेवल के कुल 36 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसमें पेट्रोल वैरिएंट में 7 मैनुअल और 6 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलेंगे, जबकि डीजल वैरिएंट में 13 मैनुअल और 10 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलेंगे। नई SUV में 2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव दोनों ऑप्शन मिलेंगे।
स्कॉर्पियो-एन का इंजन
अगर इस नई SUV के पॉवरट्रेन की बात करें तो इसमें कंपनी ट्राइड एंड टेस्टेड 2.2-लीटर टर्बो डीजल और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा,जोकि यह इंजन नई महिंद्रा Thar और XUV700 में लगा हुआ है। इसका 2.2-लीटर एमहॉक इंजन 130 PS जनरेट करता है। वहीं, पेट्रोल इंजन 170 PS ताकत प्रदान करेगा। यानी यह नई SUV कार इंजन के मामले में भी पॉवरफुल साबित होने वाली है।
स्कॉर्पियो-एन एसयूवी सेगमेंट क्रिएट करेगी बेंचमार्क
बीते दिनों महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के ऑटोमोटिव डिवीजन के प्रेसिडेंट विजय नाकरा ने कहा था, स्कॉर्पियो महिंद्रा के लिए एक ऐतिहासिक मॉडल रहा है। हमें उम्मीद है कि न्यू स्कॉर्पियो-एन भारत में एसयूवी सेगमेंट में फिर से बेंचमार्क क्रिएट करेगी।
संबंधित खबर:
मारुति सुजुकी ने शुरू की एसयूवी Brezza न्यू वर्जन की प्री-बुकिंग, 11 हजार टोकन मनी, लगा K15C इंजन