Tuesday, November 5, 2024
Tuesday, November 5, 2024
HomeUpcoming IPOmapmyindia के आईपीओ को 154.71 गुना अभिदान

mapmyindia के आईपीओ को 154.71 गुना अभिदान

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

mapmyindia : डिजिटल मैपिंग कंपनी मैपमाईइंडिया की मूल फर्म सीई इंफो सिस्टम्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निवेशकों की मजबूत प्रतिक्रिया मिली है।

सोमवार को निर्गम के अंतिम दिन कंपनी के आईपीओ 154.71 गुना अभिदान मिला। अपने ब्रांड मैपमाईइंडिया की वजह से लोकप्रिय कंपनी को वैश्विक वायरलेस प्रौद्योगिकी कंपनी क्वालकाम और जापान की डिजिटल मैपिंग फर्म जेनरिन का समर्थन हासिल है।

MMI 2

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार कंपनी की तरफ से की गई 70.44 लाख से अधिक शेयरों की पेशकश पर 108.98 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणी को 424.69 गुना अभिदान मिला, जबकि पात्र संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) खंड को 196.36 गुना और खुदरा व्यक्तिगत निवेशक (आरआईआई) श्रेणी में 15.20 गुना अभिदान मिला।

MMI 3

कंपनी के 1,00,63,945 इक्विटी शेयरों के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 1,000-1,033 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था। कंपनी ने गत बुधवार को एंकर निवेशकों से 312 करोड़ रुपए जुटाए थे। mapmyindia

Read More : BoB World Wave बैंक की खास डिवाइस को टच कराने भर से हो जाएगा भुगतान

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR