Friday, November 8, 2024
Friday, November 8, 2024
HomeUpcoming IPOMapMyIndia IPO हुआ अलाट तो आपकी रकम हो जाएगी डबल, जानिए क्या...

MapMyIndia IPO हुआ अलाट तो आपकी रकम हो जाएगी डबल, जानिए क्या चल रहा है जीएमपी

- Advertisement -

MapMyIndia IPO

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
मैपमाईइंडिया आईपीओ को जहां पिछले 2 दिनों में निवेशकों ने खूब पसंद किया है, वहीं इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम भी रोज बढ़ता जा रहा है। आज मैपमाईइंडिया का जीएमपी 1010 रुपए चल रहा है जोकि शुक्रवार से 120 रुपए और अधिक है। शुक्रवार को इसका प्रीमियम 890 रुपए था। फिलहाल इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने का आखिरी दिन सोमवार है। यदि आपको ये आईपीओ अलॉट हो जाता है तो इसमें आपकी निवेश की हुई रकम डबल हो सकती है।

बता दें कि मैपमाईइंडिया की मूल कंपनी CE Info Systems के 1,039.61 करोड़ रुपए का आईपीओ 9 दिसम्बर को खुला था और यह 2 दिन में ही 6.16 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। बीएसई में प्राप्त आंकड़ों के अनुसार कंपनी की तरफ से बिक्री के लिये रखे गये 70,44,762 शेयरों के बदले 2 दिन में ही 4,33,94,624 शेयरों के लिए बोलियां आयी।

आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 1,000 से 1,033 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने बुधवार को एंकर निवेशकों से 312 करोड़ रुपये जुटाये थे। वहीं इस आईपीओ को खुदरा श्रेणी में 7.17 गुना, पात्र संस्थागत खरीदारों के मामले में 4.32 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 6.27 गुना अभिदान मिले।

ऐसे में ग्रे मार्केट प्रीमियम में इस तरह की वृद्धि सोमवार को सब्सक्रिप्शन में तेज वृद्धि का संकेत देती है, जो आईपीओ के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन है। MapMyIndia के आईपीओ ने ग्रे मार्केट में लगभग 750 रुपए में अपनी शुरूआत की और आज यह 1000 रुपए से भी ऊपर हो गया है।

क्या होता है GMP?

जानकारी के लिए बता दें कि ग्रे मार्केट प्रीमियम एक अनुमानित लिस्टिंग लाभ होता है जोकि अनौपचारिक होता है। जैसा कि MapmyIndia IPO GMP आज 1010 रुपए है और इस इश्यू का प्राइस 1033 रुपए प्रति शेयर रखा गया है। अत: ग्रे मार्केट को MapmyIndia का शेयर लगभग 2043 (1033 + 1010) पर लिस्ट होने की उम्मीद है, जो 1000 रुपए से 1033 रुपए प्रति इक्विटी के अपने मूल्य बैंड के मुकाबले लगभग 100 प्रतिशत प्रीमियम के करीब है।

Also Read : FD Interest Rates अगर इन बैंकों में करा रहे एफडी तो ब्याज दरों का रखें ध्यान

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR