Tuesday, November 19, 2024
Tuesday, November 19, 2024
HomeShare marketMapmyindias IOP मैपमाईइंडिया 9 दिसंबर को खुलेगी आईपीओ, 1200 करोड़ का रखा...

Mapmyindias IOP मैपमाईइंडिया 9 दिसंबर को खुलेगी आईपीओ, 1200 करोड़ का रखा लक्ष्य

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। 

Mapmyindias IOP: मैपमाईइंडिया कंपनी में निवेश करने के लिए इंतजार बैठे निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी 9 दिसंबर से अपना आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) खुलने जा रही है। कंपनी इसके जरिये 1,040 करोड़ रुपए का निवेश खुलेगी। 9 दिसंबर के निवेशक मैपमाईइंडिया का आईपीओ ले सकेंगे, जोकि 13 दिसंबर तक चलेगा। कंपनी आईपीओ की बेस प्राइस 1,000-1,033 रुपये प्रतिशेयर तय की है। कंपनी ने एंकर निवेशकों के लिए बोली की प्रक्रिया 8 दिसंबर शुरु की हुई है।

डिजिटल मैपिंग करने वाली कंपनी मैपमाईइंडिया आईपीओ के जरिये 1200 करोड़ रुपए तक जुटाने का लक्ष्य रखा है। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) होगा। इसमें एक लॉट में 14 शेयर होंगे। निवेशकों को कम से कम 14,462 रुपये लगाने होंगे और अधिकतम 1,88,006 रुपये लगाए जा सकते हैं।

इतने प्रतिशत है कंपनी नें रश्मि व राकेश की हिस्सेदारी Mapmyindias IOP

आईपीओ में कंपनी अपने प्रवर्तकों एवं मौजूदा शेयरधारकों के 10,063,945 शेयरों की ही पेशकश करेगी। इसमें रश्मि वर्मा के पास 42.51 लाख शेयर, क्वालकॉम एशिया पैसिफिक के पास 27.01 लाख शेयर और जेनरिन कंपनी के पास 13.7 लाख शेयर हैं। शेष 17.41 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री अन्य शेयरधारकों की तरफ से की जाएगी। फिलहाल, इस कंपनी में प्रवर्तक रश्मि वर्मा 35.88 प्रतिशत और राकेश कुमार वर्मा के के पास 28.65 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Also Read : Raja Warring In India News Punjab Conclave प्रदेश में बस माफिया पर कसी लगाम : वड़िंग

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR