इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को दिनभर बनाई बढ़त को गंवाते हुए शेयर बाजार (Share Market) ने लाल निशान पर कारोबार खत्म किया। यानी बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान बंद हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स में 136.69 अंक (0.26 फीसदी) की गिरावट के साथ 52,793.62 के लेवल पर कारोबार खत्म किया है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 25 अंकों की गिरावट के साथ 15800 के लेवल के नीचे आकर बंद हुआ। हालांकि निफ्टी आज इंट्राडे के दौरान 16000 का लेवल छूआ लेकिन बाद इसमें गिरावट देखने को मिली।
सेंसेक्स के 16 शेयर में गिरावट
कारोबार खत्म होन पर सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में गिरावट देखी गई, जबकि 14 हरे निशान में बंद हुए हैं। आज बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली रही। आईटी, मेटल और रियल्टी इंडेक्स भी नीचे कारोबार करते हुए बंद हुए। वहीं, आटो, फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। हालांकि हैवीवेट शेयरों में मिला जुला रिएक्शन रहा है। वहीं, आज के ट्रेडिंग सेशन में 2145 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली और 1193 शेयरों में बिकवाली का दौर रहा। वहीं. 134 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं देखने को मिला।
यह बने निफ्टी के टॉप लूजर्स
गिरावट के साथ बंद हुई बाजार में निफ्टी के टॉप लूजर्स की लिस्ट में SBI, Airtel, ICICIBANK, NTPC, MARUTI और TATASTEEL शामिल हैं, जबकि SUNPHARMA, M&M, HINDUNILVR और TITAN टॉप गेनर्स रहे।
कल गिरावट पर बंद हुआ शेयर बाजार
इससे पहले कल बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 1,158.08 अंक के नुकसान के साथ 52,930.31 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 359.10 अंक के नुकसान के साथ 15,808 अंक पर कारोबार खत्म किया।
ये पढ़ें: कच्चे तेल के बढ़े भाव के बीच पेट्रोल डीजल के नए रेट्स जारी, जानें क्या है आपके शहर में दाम