Thursday, November 28, 2024
Thursday, November 28, 2024
HomeBusinessकारोबार खुलते ही बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स ने ली 295 अंक...

कारोबार खुलते ही बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स ने ली 295 अंक की बढ़त, निफ्टी 17131 लेवल के पार

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। 

कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को शेयर बाजार (stock market update today) मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की है। सेंसेक्स और निफ्टी 50 में खरीदारी देखने को मिल रही है। सेक्स में 295.96 अंक 0.52 फीसदी की तेजी देखने को मिली और ये इंडेक्स 57115.35 के लेवल पर खुला। वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 93.20 अंक 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ  17131.60 के लेवल पर कारोबार कर रही है। सुबह के कारोबार के समय सबसे ज्यादा बढ़त फार्मा और FMCG के शेयर्स में बनी हुई है।

गुरुवार सुबह ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर बाजार में 1525 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली तो वहीं 398 शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। वहीं 78 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

निफ्टी के टॉप गेनर्स 

निफ्टी के टॉप गेनर्स की लिस्ट में HUL, Sun Pharma, UPL, Apollo Hospitals और Hindalco Industries रहे, जबकि निफ्टी के टॉप लूजर्स की लिस्ट में HCL Technologies, Bharti Airtel, Britannia Industries, Bajaj Auto और Kotak Mahindra Bank रहे।

इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 537.22 अंक (0.94 फीसदी) गिरकर 56,819.39 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 162.40 अंक (0.94 फीसदी) के नुकसान के साथ 17,038.40 अंक पर बंद हुआ था

FII-DII डाटा

27 अप्रैल के कारोबारी सेशन के दौरान शेयर बाजार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स ने 4064.54 करोड़ रुपए की निकासी की है। वहीं घरेलू इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स ने 1917.51 करोड़ रुपए निवेश किए।

ये भी पढ़ें : 4 मई को खुलेगा भारतीय जीवन बीमा निगम IPO, प्राइस बैंड 902-949 रुपये प्रति शेयर तय, जानें और बातें

ये भी पढ़ें : गिरावट से पहुंचा क्रिप्टो ग्लोबल मार्केट कैप 1.77 ट्रिलियन डॉलर पर, बिटकॉइन,इथेरियम आई 3 फीसदी नीचे, WonderHero ने पकड़ी तेजी

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR