इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
बीते कारोबारी सप्ताह (सोमवार से शुक्रवार) में शेयर बाजार उतार-चढ़ाव का दौरा जारी रहा है। इस उतार चढ़ाव के दौरा का असर सेंसेक्स की शीर्ष 10 सबसे बड़ी मूल्यवान कंपनियों में से 8 के मार्केट कैप (market cap) में बड़ी गिरावट आई। इस कारोबारी सप्ताह में 8 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण यानी मार्केट कैप में 2,21,555.61 करोड़ रुपये की गिरावट देखी गई है। सबसे ज्यादा नुकसान इन्फोसिस और एचडीएफसी बैंक को हुआ। वहीं, लाभ केवल दो कंपनियां रिलायंस इंडस्ट्रीज और अडानी ग्रीन एनर्जी को हुआ।
आपको बता दें कि कारोबारी सप्ताह के अंत शुक्रवार को सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,141.78 अंक या 1.95 प्रतिशत नीचे आया।
नुकसान
समीक्षाधीन सप्ताह के मुताबिक, इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 68,548.8 करोड़ रुपये घटकर 6,67,062.55 करोड़ रुपये रह गया। एचडीएफसी बैंक के बाजार मूल्यांकन में 60,536.97 करोड़ रुपये की गिरावट के सथ 7,51,801.60 करोड़ रुपये पर आ गया। भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 30,127.49 करोड़ रुपये के नुकसान से 4,05,723.51 करोड़ रुपये और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की 18,094.01 करोड़ रुपये के नुकसान से 13,21,594.47 करोड़ रुपये रह गई।
वहीं, एसबीआई का बाजार मूल्यांकन 15,261.09 करोड़ रुपये टूटकर 4,46,587.56 करोड़ रुपये पर आ गया। बजाज फाइनेंस की बाजार हैसियत 13,264.96 करोड़ रुपये घटकर 4,30,420.83 करोड़ रुपये रह गई। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 10,376.97 करोड़ रुपये घटकर 5,19,362.62 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 5,345.32 करोड़ की गिरावट के साथ 5,00,392.45 करोड़ रुपये रह गया।
लाभ
इस रुख के उलट रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 1,39,357.52 करोड़ रुपये के भारी उछाल के साथ 18,66,071.57 करोड़ रुपये पर पहुंच गया,जबकि अडानी ग्रीन एनर्जी का मूल्यांकन 3,698.89 करोड़ रुपये चढ़कर 4,51,749.88 करोड़ रुपये पर चला गया है।
रिलायंस ने हासिल किया पहला स्थान
अगर शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में पहले स्थान की बात करें तो यह स्थान रिलायंस इंडस्ट्रीज को मिला है। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अडानी ग्रीन एनर्जी, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल रही हैं।
ये भी पढ़ें : टाटा मोटर्स ने बढाए कारों के दाम, नई बढ़ोतरी आज से लागू, जानिए कितने बढ़े दाम
ये भी पढ़ें : अडानी समूह ने की देश की सबसे बड़ी समुद्री सेवा कंपनी ओएसएल का अधिग्रहण, समुद्री सेवा में रखा कदम, जानें कितने की हुई डील?