Market Cap of Top 8 Companies Increased
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। समाप्त हुए बीते कारोबारी सत्र में घरेलू बाजार में पॉजिटिव सेंटीमेंट करने की वजह से सेंसेक्स की टॉप 10 मूल्यवान कंपनियों में से 8 बाजार पूंजीकरण यानी मार्केट कैप में इजाफा हुआ है,जबकि दो कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ा है। बीते कारोबारी सप्ताह के दौरान 8 कंपनियों को सामूहिक रूप से बाजार पूंजीकरण में 98,234.82 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। इस दौरान सबसे अधिक मुनाफा आईटी क्षेत्र की बड़ी कंपनियों इंफोसिस (Infosys) और टीसीएस (TCS) को हुआ। वहीं, टॉप 10 में एचडीएफसी ट्विंस के मार्केट कैप में लॉस हुआ है। पिछले सप्ताह अंतिम कारोबारी सत्र में बीएसई सेंसेक्स 89.13 अंक या 0.15 प्रतिशत बढ़त पर रहा।
इन आठ कंपनियों को हुआ फायदा
समीक्षाधीन सप्ताह के मुताबिक, इंफोसिस का मार्किट कैप 28,170.02 करोड़ रुपये बढ़कर 6,80,182.93 करोड़ रुपये
- टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का मार्केट कैप 23,582.58 करोड़ से बढ़कर 12,31,362.26 करोड़ रुपये
- रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का बाजार मूल्य17,048.21 करोड़ बढ़कर 17,14,256.39 करोड़
- आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) बाजार पूंजीकरण 13,861.32 करोड़ बढ़कर 5,83,261.75 करोड़ रुपये
- भारतीय जीवन बीमा निगम का बाजार पूंजीकरण 6,008.75 करोड़ बढ़कर 4,34,748.72 करोड़ रुपये
- बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 5,709.2 करोड़ बढ़कर 4,42,157.08 करोड़ रुपये
- भारतीय स्टेट बैंक का मार्के कैप 2,186.53 करोड़ बढ़कर 4,73,584.52 करोड़ रुपये
- हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) का मूल्यांकन 1,668.21 करोड़ बढ़कर 6,21,220.18 करोड़ रुपये हो गया।
एचडीएफसी ट्विंस को घाटा
इस समीक्षाधीन सप्ताह में एचडीएफसी ट्विंस को घाटा हुआ है। एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 4,599.68 करोड़ रुपये घटकर 4,27,079.97 करोड़ रुपये रह गया है, जबकि एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 4,390.73 करोड़ रुपये घटकर 7,92,860.45 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
रिलायंस पहले स्थान पर
देश की टॉप-10 कंपनियों में पहला स्थान रिलायंस का रहा है। उसके बाद क्रमश:टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, एलआईसी और एचडीएफसी का स्थान रहा है। आपको बता यह स्थान बाजार पूंजीकरण का है।
इसको भी पढ़ें:
नीति आयोग की बैठक में हुई NEP कार्यान्वयन सहित कई मुद्दों पर चर्चा, पीएम मोदी ने अध्यक्षता