Saturday, January 11, 2025
Saturday, January 11, 2025
HomeBusinessसेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 7 की Market Capital 1.14...

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 7 की Market Capital 1.14 लाख करोड़ घटी

- Advertisement -

Market Capital

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 7 की मार्केट कैपिटल में बीते सप्ताह 1,14,201.53 करोड़ रुपए की गिरावट आई। सबसे ज्यादा मार्केट कैपिटल हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी की घटी है। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 501.73 अंक या 0.86 प्रतिशत नीचे आया।

बीते सप्ताह में जहां एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी और भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई, वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस के मूल्यांकन में बढ़ोतरी हुई।

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा।

किस कंपनी की कितनी घटी बाजार वैल्यू

सप्ताह के दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) की मार्केट कैपिटल 34,785.7 करोड़ रुपये घटकर 4,59,121.88 करोड़ रुपये रह गया। एचडीएफसी बैंक की मार्केट कैप 26,891.57 करोड़ रुपये घटकर 7,93,855.60 करोड़ रुपये पर आ गया।

इसी तरह एचडीएफसी के मूल्यांकन में 20,348.29 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 4,17,511.38 करोड़ रुपये रह गया। आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 14,372.87 करोड़ रुपये घटकर 4,85,801.96 करोड़ रुपये पर आ गई।

एसबीआई के बाजार पूंजीकरण में 10,174.05 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 4,37,618.33 करोड़ रुपये पर आ गया। भारती एयरटेल (Airtel) का बाजार मूल्यांकन 7,441.7 करोड़ रुपये के नुकसान से 3,89,522.03 करोड़ रुपये रहा। बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 187.35 करोड़ रुपये के नुकसान से 4,22,138.56 करोड़ रुपये आ गया।

वहीं दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज की मार्केट कैपिटल 79,188.07 करोड़ रुपये के जोरदार उछाल के साथ 17,56,635.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 12,114.39 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 13,71,589.75 करोड़ रुपये रहा। इन्फोसिस की बाजार हैसियत 9,404.12 करोड़ रुपये बढ़कर 7,89,352.44 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

Also Read : आज फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में कितना है 1 लीटर पेट्रोल का रेट

Also Read : ट्रैवल कंपनी आईपीओ लाने की तैयारी में, सेबी के पास जमा करवाए दस्तावेज

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR