Market Capital
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
अमेरिकी फेड रिजर्व की ओर से मार्च में ब्याज दर बढ़ाए जाने के संकेत से शेयर बाजार में बिकवाली का दौर जारी है। जनवरी में अब तक भारतीय शेयर बाजार में 3 प्रतिशत से ज्यादा की करेक्शन हो चुकी है। यहां तक कि जनवरी महीने में अब तक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 28,243 करोड़ रुपए निकाले हैं। ऐसे में काफी सारी कंपनियों की मार्केट कैपिटल में कमी आई है।
वहीं सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों की बात करें तो इनमें से 9 कंपनियों के मार्केट कैपिटल में बीते सप्ताह 3 लाख करोड़ रुपए से ज्याद नीचे आ गया। बाजार में तेज बिकवाली के बीच शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में 3,09,178.44 करोड़ रुपए की गिरावट आई।
इससे पहले बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 3.11 प्रतिशत टूट चुका है। वहीं भू-राजनीतिक तनाव के बीच वैश्विक स्तर पर बाजारों में बिकवाली से स्थानीय शेयर बाजार भी नीचे आए।
टॉप 10 में सिर्फ SBI का बाजार मूल्यांकन बढ़ा
सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में सिर्फ भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मार्केट कैप बढ़ा है। जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), HDFC बैंक, इन्फोसिस, ICICI बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, HDFC, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल के मार्केट कैप में कमी आई है।
Also Read : Latest Gold Price बीते सप्ताह 843 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ सोना
सबसे ज्यादा नुक्सान Reliance Industries को
बीते हफ्ते रइक की बाजार मूल्यांकन 18,340.07 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,67,069.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। जबकि सबसे ज्यादा नुक्सान रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 96,512.22 करोड़ रुपये घटकर 15,79,779.47 करोड़ रुपये पर आ गया।
TCS का बाजार मूल्यांकन 53,488.29 करोड़ रुपये के नुकसान से 13,65,042.43 करोड़ रुपये रह गया। इन्फोसिस की मार्केट कैपिटल 42,392.63 करोड़ रुपये घटकर 7,08,751.77 करोड़ रुपये पर और ऌऊऋउ बैंक की 31,815.01 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 8,11,061.12 करोड़ रुपये हो गई। भारती एयरटेल के बाजार मूल्यांकन में 15,814.77 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 3,93,174.23 करोड़ रुपये रह गया।
Also Read : FPI Selling विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने जनवरी में अब तक निकाले 28,243 करोड़ रुपए
Also Read : बैड बैंक के परिचालन को मंजूरी, होंगे 50 हजार करोड़ रुपए होंगे ट्रांसफर