Market Capitalization Declines
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को भी ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट दर्ज की गई। क्रिप्टो मार्केट कैपिटलाइजेशन में पिछले 24 घंटों के दौरान करीब 2.64 फीसदी की गिरावट देखी गई है। यह घटकर 2.57 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया है। मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन की कीमतों में 24 घंटे में 2.76 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसके तहत मौजूदा समय में बिटक्वॉइन 57,384 डॉलर पर ट्रेड कर रही है।
Solana में करीब 1.61 फीसदी की तेजी देखी गई है। यह 217 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। इसके अलावा दूसरी सभी करेंसी में गिरावट आई है। बिटक्वॉइन के बाद दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ethereum की कीमत में 3.67 फीसदी की गिरावट आई है। जबकि Polkadot में करीब 2.35 फीसदी की गिरावट हुई है। वहीं सबसे अधिक तेजी क्रिप्टो डॉट कॉम के क्वॉइन में आई है। इसकी कीमत में 13 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल आया है। बात करें Chainlink की तो इसमें कुल 24 घंटे के मार्केट वॉल्यूम का 3.97 फीसदी घटा है, जो 27.18 अरब डॉलर पर मौजूद है।
बता दें कि दुनिया भर में निवेशकों का रूझान क्रिप्टोकरेंसी की ओर बढ़ रहा है। अत: निवेश के तौर पर क्रिप्टोकरेंसी एक लोकप्रिय विकल्प बनकर उभर रहा है। बिटक्वॉइन में पिछले एक साल में 4 गुना से ज्यादा की तेजी देखी गई है। अक्टूबर 2021 में यह 67,000 डॉलर के रिकॉर्ड हाई पर था। इसकी वजह अमेरिका में बिटक्वॉइन फ्यूचर्स बेस्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स के लॉन्च को लेकर बेहतर माहौल और डिजिटल एसेट के क्षेत्र पर चीन के प्रतिबंधों जैसे मामलों को लेकर चिंताओं में कमी आना रहा है।