Friday, November 15, 2024
Friday, November 15, 2024
HomeBusinessMarket Capitalization सेंसेक्स की टॉप 8 कंपनियों के मार्केट कैप में 2,50,005...

Market Capitalization सेंसेक्स की टॉप 8 कंपनियों के मार्केट कैप में 2,50,005 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी

- Advertisement -

Market Capitalization
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

साल 2022 की शुरूआत शेयर बाजार के लिए काफी मजबूत हुई और जनवरी के पहले सप्ताह में ऋढक ने शेयर बाजारों में 3,202 करोड़ रुपये का निवेश किया है। वहीं पिछले 5-7 टेडिंग सेशन में बॉम्बे स्टाक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स लगभग 1500 अंक यानि कि 2.5 प्रतिशत तक बढ़ गया है।

वहीं सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की बात करें तो इनमें से 8 कंपनियों के मार्केट कैप में भी अच्छी बढ़ोतरी हुई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले एक सप्ताह में इन 8 कंपनियों की मार्केट कैपिटल में 2,50,005 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

आइए जानते में हैं इनमें से कौन सी कंपनी के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है और किन कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट आई है-

सबसे ज्यादा Reliance Industries का बढ़ा बाजार पंजीकरण

  • इनमें सबसे ज्यादा Market Capitalization की बढ़ोतरी रिलायंस इंडस्ट्रीज में हुई है। एक सप्ताह में रिलायंस के मार्केट कैपिटल में 46,380.16 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसी के साथ अब रिलायंस की मार्केट कैपिटल 14,25,928.82 करोड़ रुपए हो गई है।
  • वहीं बजाज फाइनेंस की मार्केट कैपिटल में 41,273.78 करोड़ रुपये का उछाल आया है। इसी के साथ बजाज फाइनेंसे की मार्केट कैपिटल 4,62,395.52 करोड़ रुपए हो गई है।
  • HDFC बैंक की हैसियत 39,129.34 करोड़ रुपए बढ़कर 8,59,293.61 करोड़ रुपये हो गई है।
  • ICICI बैंक की मार्केट कैपिटल 36,887.38 करोड़ रुपये के लाभ के साथ 5,50,860.60 करोड़ रुपये है।
  • उधर, भारतीय स्टेट बैंक का बाजार मूल्यांकन 27,532.42 करोड़ रुपये बढ़कर 4,38,466.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
  • हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार मूल्यांकन में 13,333.93 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है और इसी के साथ अब यह 5,67,778.73 करोड़ रुपये हो गई है।
  • HDFC का बाजार पंजीकरण 1,820.06 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 4,70,300.72 करोड़ रुपये रहा।

इन कंपनियों के मूल्यांकन में आई गिरावट

  • आखिरी एक सप्ताह में इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 32,172.98 करोड़ रुपये के नुकसान से 7,62,541.62 करोड़ रुपए रहा है।
  • वहीं Wipro की माकेट कैपिटल में भी 2,192.52 करोड़ रुपये की गिरावट आई है और यह 3,89,828.86 करोड़ रुपये हो गया है।

Also Read : Belated ITR : 31 दिसम्बर तक नहीं भर पाए आईटीआर, अभी भी है एक विकल्प

Also Read : Share Market में अच्छी मजबूती, सेंसेक्स 552 अंक ऊपर 60300 पर पहुंचा

Read More : UPI Server Down : Paytm, Google Pay से अटका लोगों का पेमेंट

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR