Friday, November 15, 2024
Friday, November 15, 2024
HomeShare marketभारत की टॉप 10 कंपनियों में से 6 के मार्केट पैक में...

भारत की टॉप 10 कंपनियों में से 6 के मार्केट पैक में आई 2 लाख करोड़ की कमी, जानिए किसको हुआ सबसे अधिक घाटा

- Advertisement -

Market Capitalization of Top 6 Companies of Sensex Decreased

इंडिया न्यूज,मुंबई: इस कारोबारी सप्ताह में शेयर बाजार आई उतार चढ़ाव का असर लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप यानी बाजार पूंजीकरण पर में दिखाई पड़ा है। इस कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स की टॉप 10 में से 6 कंपनियों को सामूहिक रूप से 2,00,280.75 करोड़ रुपये नुकसान उठाना पड़ा है। इसमें सबसे अधिक घाटा देश की दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को हुआ है। वहीं, इस अवधि में चार कंपनियों को लाभ भी प्राप्त हुआ है। इससें सबसे अधिक फायदा अडाणी ट्रांसमिशन को मिला है। आपको बता दें कि इस कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स सेंसेक्स 952.35 अंक यानी 1.59 फीसदी की गिरावट आई थी।

इनको हुआ घाटा

बीते सप्ताह में TCS का बाजार पूंजीकरण 76,346.11 करोड़ रुपये घटकर 11,00,880.49 करोड़ रुपये रहे गया है। इंफोसिस का पूंजीकरण 55,831.53 करोड़ रुपये घटकर 5,80,312.32 करोड़ रुपये हो गया है। इनके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 46,852.27 करोड़ रुपये घटकर 16,90,865.41 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 14,015.31 करोड़ रुपये गिरकर 5,94,058.91 करोड़ रुपये, एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 4,620.81 करोड़ रुपये घटकर 4,36,880.78 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,614.72 करोड़ रुपये घटकर 8,31,239.46 करोड़ रुपये पर आ गया है।

इनको हुआ फायदा

इस दौरान जिन तीन कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में इजाफा हुआ है। उसमें सबसे अधिक फायदा अडाणी ट्रांसमिशन को हुआ है। अडाणी ट्रांसमिशन को इस हफ्ते बाजार पूंजीकरण में 17,719.6 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है,जिसके बाद यह बढ़कर 4,56,292.28 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 7,273.55 करोड़ रुपये बढ़कर 5,01,206.19 करोड़ रुपये हो गया है।

इसको भी पढ़ें:

इसे पढ़ें: राकेश झुनझुनवाला के निधन पर पीएम मोदी समेत देश की प्रमुख हस्तियों ने किया याद, आज शाम पांच बजे मालाबार हिल होगा अंतिम संस्कार
Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR